Advertisment

Ghaziabad- 3 घंटे में 431 गिरफ्तार, पुलिस की सख्त कार्रवाई

होली वाले दिन पुलिस की सख्त हिदायत के बाद भी कुछ लोग इस चेतावनी को सामान्य तरीके से ले रहे थे पुलिस ने पहले ही आगा करा था कि यदि खुले में पी शराब तो होगी। सख्त कार्रवाई

author-image
Kapil Mehra
gzb
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। पुलिस कमिश्नरेट के तीनों जोन में चले इस तीन घंटे के अभियान में 431 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

तीनों जोन में की कारवाई 

डीसीपी सिटी राजेश कुमार के अनुसार, नगर जोन में सबसे ज्यादा 191 लोगों पर कार्रवाई की गई। इनमें कोतवाली घंटाघर से 58, विजयनगर से 47, सिहानी गेट से 22, नंदग्राम से 31, कवि नगर से 15 और मधुबन बापूधाम से 18 लोग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - समाजवादी पार्टी कार्यालय पर काशीराम को दी श्रद्धांजलि

डीसीपी रूरल सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि देहात जोन में 128 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें लोनी से 27, ट्रॉनिका सिटी और अंकुर विहार से 6-6, लोनी बॉर्डर से 2, मसूरी से 13, मुरादनगर से 15, मोदीनगर से 12, निवाड़ी से 5, भोजपुर से 12, वेव सिटी और क्रॉसिंग रिपब्लिक से 15-15 लोग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - गुलमोहर सोसाइटी घर से निकलते ही कुत्तों ने किया हमला,

पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर राहगीरों को परेशान कर रहे हैं। इसके बाद शहर, देहात और ट्रांस हिंडन जोन में यह अभियान चलाया गया। पकड़े गए सभी लोगों को थाने लाया गया। उनका मेडिकल कराने के बाद पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत चालान किया गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें - आयुष्मान कार्ड बना गाजियाबाद वासियों के लिए अमृत कार्ड, जानिए कितने लोगों ने उठाया फायदा

Advertisment
Advertisment