/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/15/rZQz5T7WW1CF2ng2kZH6.jpg)
फ्लैट ओनर्स फेडरेशन गाजियाबाद के अध्यक्ष पर आवारा कुत्तों ने हमला बोल दिया। जहां उन्हें कई जगह घाव पहुंचे हैं। जिसके बाद उनका प्राथमिक उपचार कराया है। यहां व्यापारी लगातार आवारा कुत्तों को लेकर पूर्व में शिकायत कर चुके हैं। इससे पहले गुलमोहर सोसायटी में लगातार कुत्तों का विवाद तूल पकड़े है।
फ़्लैट में जा रहे थे
गाजियाबाद की डीपी ग्रैंड सवर्णना सोसाइटी के बेसमेंट में कुत्तों के झुंड ने यह हमला किया। राजकुमार त्यागी शुक्रवार को अपनी गाड़ी पार्क करके अपने फ्लैट में जा रहे थे।
तभी करीब 15 कुत्तों के झुंड ने उनके ऊपर अटैक किया। उन्होंने बचाव की कोशिश की, लेकिन कुत्तों ने पेट से नीचे चार जगह काट लिया। इसके बाद उन्हें राजनगर एक्सटेंशन स्थित रामानुज अस्पताल में आपातकालीन इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उन्हें पट्टी और इंजेक्शन लगाकर एमरजेंसी ट्रीटमेंट दिया गया।
यह भी पढ़ें - विदेशी नौकरी , 2.29 लाख तक सैलरी, फिर भी लोग नहीं कर रहे अप्लाई
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/15/nfnMFJlyFqpA7EzWKzbM.jpg)
आवारा कुत्तों से पूरी सोसायटी परेशान
बेसमेंट में घटना के स्थान पर सीसीटीवी न लगे होने की बात भी यहां के लोगों ने कही है। राजकुमार त्यागी पूर्व में इसी सोसाइटी की AOA के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। फ्लैट ओनर्स फेडरेशन गाजियाबाद राज नगर एक्सटेंशन इकाई के मीडिया प्रभारी मनोज अग्रवाल का कहना है कि आवारा कुत्तों से पूरी सोसायटी के लोग परेशान हैं। इस तरह प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
यह भी पढ़ें - होली पर बूंदाबांदी से मौसम हुआ खुशगवार, शनिवार से पारा डाउन
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us