Advertisment

Ghaziabad- झगड़े में गिरी गर्म तेल की कड़ाही, 3 लोग झुलसे, मुकदमा दर्ज़

मसूरी के मिसलगढ़ी में पुरानी बात को लेकर दो युवकों के बीच हुई हाथापाई में ठेली पर रखी खौलते तेल की कड़ाही पलट गई। इसमें दोनों युवकों समेत तीन लोग झुलस गए। तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

author-image
Kapil Mehra
Google
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

मसूरी के मिसलगढ़ी में पुरानी बात को लेकर दो युवकों के बीच हुई हाथापाई में ठेली पर रखी खौलते तेल की कड़ाही पलट गई। इसमें दोनों युवकों समेत तीन लोग झुलस गए। तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - दिल्ली में कत्ल, गाजियाबाद में जाम

पुरानी कहासुनी बनी वज़ह 

Advertisment

एसीपी मसूरी लिपि नगायच ने बताया कि मिसलगढ़ी निवासी अमन व मनोज कुमार दोस्त की शादी में मोदीनगर के बखरवा गए थे। वहां उनमें डीजे बंद करने को लेकर कहासुनी हो गई। उस वक्त उनमें विवाद किसी तरह शांत करा दिया गया। शाम को अमन रोजाना की तरह अपनी ठेली पर जलेबी बना रहा था। 

यह भी पढ़ें - मोदीनगर में तेज रफ्तार कंटेनर ने ई रिक्शा को मारी टक्कर, एक की मौत पांच गंभीर रूप से घायल

इसी दौरान मनोज कुमार आया और उसी पुरानी बात को लेकर दोबारा से गाली-गलौज होने लगी। दोनों हाथापाई करने लगे। इसी दौरान गर्म तेल की कढ़ाही पलट गई और खौलता तेल अमन, मनोज व पास खड़े प्रवीण के ऊपर गिर गया। तीनों बुरी तरह झुलस गए। उनका उपचार चल रहा है। मामले में मनोज व अमन कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें - ग्रह क्लेश के चलते महिला ने की आत्महत्या, पंखे से लटका मिला शव

Advertisment
Advertisment