Advertisment

Ghaziabad- ग्रह क्लेश के चलते महिला ने की आत्महत्या, पंखे से लटका मिला शव

गुलफशां की शादी 6 वर्ष पूर्व अपने फूफा के लड़के सिकरोड़ा निवासी इकरामुद्दीन से हुई थी। इनके अभी तक कोई औलाद नहीं हुई है, इकरामुद्दीन ट्रक ड्राइवर है और घटना के समय घर पर मौजूद नही था। घटना के समय गुलफशां की सास नफीसा व जेठ फरमान तथा दो जेठानी मौजूद थीं।

author-image
Kapil Mehra
murder

Photograph: (file)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के मसूरी क्षेत्रांतर्गत गांव सिकरोड़ा में महिला ने गृह क्लेश के चलते दुपट्टे का फंदा बनाकर कमरे में लगे पंखे से लटककर फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

यह भी पढ़ें - विभीषण बना सुपरवाइजर, की दो हजार लीटर तेल की चोरी, सस्पेंड, दो कर्मचारी बर्खास्त

पंखे से लटका मिला शव 

सहायक पुलिस आयुक्त मसूरी लिपी नगायच ने बताया कि पुलिस को रविवार सुबह 11 बजे सूचना मिली कि सिकरोड़ा गांव में महिला ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।

पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला का शव कमरे में चारपाई पर था। पुलिस के अनुसार महिला की सिनाख्त गुलफशां उर्फ सल्लो 25 पत्नी इकरामुद्दीन निवासी सिकरोड़ा मसूरी के रूप में हुई। कमरे से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

यह भी पढ़ें - नरसिंहानंद सरस्वती ने किया CO अनुज का समर्थन

पति घर पर मौजूद नहीं था

Advertisment

गुलफशां की शादी 6 वर्ष पूर्व अपने फूफा के लड़के सिकरोड़ा निवासी इकरामुद्दीन से हुई थी। इनके अभी तक कोई औलाद नहीं हुई है, इकरामुद्दीन ट्रक ड्राइवर है और घटना के समय घर पर मौजूद नही था। घटना के समय गुलफशां की सास नफीसा व जेठ फरमान तथा दो जेठानी मौजूद थीं।

गुलफशां की सास नफीसा ने बताया कि गुलफशां अपने कमरे में थी बहुत देर तक कमरे में कोई हलचल नहीं हुई तो कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो गुलफशां पंखे से लटकी हुई थी।

यह भी पढ़ें - दहेज पीड़िता ने हॉस्पिटल में तोड़ा दम, ससुराल पक्ष ने लगाई थी पेट्रोल छिड़ककर आग

Advertisment

शोर मचाने पर पड़ोसी आ गए। गुलफशां को पंखे से नीचे उतारा मगर तब तक गुलफशां की मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा।

Advertisment
Advertisment