Advertisment

गाजियाबाद- मेवाड़ लॉ कॉलेज में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर हुआ विशेष कार्यक्रम

गाजियाबाद के मेवाड़ लॉ कॉलेज में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया गया, कॉलेज के निदेशक डॉक्टर गोदिया ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज का जीवन हमारे लिए प्रेरणादायक है।

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

मेवार लॉ कॉलेज

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

मेवाड़ में छत्रपति शिवाजी जयंती समारोह आयोजित हुआ

देश को चाहिये शिवाजी जैसा महापुरुष-डॉ. गदिया

वसुंधरा- मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विवेकानंद सभागार में आयोजित छत्रपति शिवाजी जयंती समारोह में इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने ये विचार व्यक्त किये।

यह भी पढ़ें - पुलिस ने गाजियाबाद में पकड़ा दिल्ली वालों का सट्टा, एक रूपया लगाओ, 80 पाओ

गुरिल्ला युद्ध 

उन्होंने शिवाजी की जीवनी के कुछ प्रेरणादायक प्रमुख अंश विद्यार्थियों को सुनाये और बताया कि विश्व में गुरिल्ला युद्ध शिवाजी की देन है। शिवाजी ने अपने कम योद्धाओं के बावजूद दुश्मनों की बड़ी सेना के दांत खट्टे किये। डॉ. गदिया ने कहा कि समय, काल और परिस्थिति के अनुसार हमें अपने तौर तरीके बदलने होंगे।यह शिवाजी महाराज ने सिखाया।

यह भी पढ़ें - साइकिल चलाकर महाकुंभ पहुंचे पिता पुत्री, तय किया 700 किलोमीटर का सफर

Advertisment

महान योद्धा थे शिवाजी महाराज 

शिवाजी महाराज के पास जांबाज सेनापति थे, जो बहुत विश्वासी हुआ करते थे। इसी वजह से शिवाजी महाराज ने हर मोर्चे पर दुश्मनों का डटकर मुकाबला किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि सफलता हासिल करनी है तो अपनी सोच बदलो, जागरूक बनो और अपने से आगे देखो। सबसे प्रेमभाव से रहो। कटुता त्यागो। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने कहा कि महापुरुष हमारे प्रेरणास्त्रोत हैं।

यह भी पढ़ें - गए थे टयूशन, हो गए लापता, 13 साल के 2 बच्चों का गायब होना बना पहेली

इनसे जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है। हमें इनके आदर्शों को अपनाना चाहिये। ऐसा करके ही हम फिर से विश्वगुरु कहलाएंगे। उन्होंने छत्रपति शिवाजी के जीवन के कुछ महत्वपूर्ण प्रसंग भी सुनाये। 

Advertisment
Advertisment
Advertisment