Advertisment

Ghaziabad- 14 मार्च से शुरू होगा भक्तिमाल जयंती उत्सव

आकरण करूणा वरूणालय श्री गोवर्धन नाथ की कृपा से "संस्कार उपवन परिवार" गाजियाबाद द्वारा 9वें वर्ष का "श्री भक्तमाल जयंती उत्सव" बड़े धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम तीन दिवसीय रहेगा।

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

आकरण करूणा वरूणालय श्री गोवर्धन नाथ की कृपा से "संस्कार उपवन परिवार" गाजियाबाद द्वारा 9वें वर्ष का "श्री भक्तमाल जयंती उत्सव" के साथ मनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - देश की राजधानी में ट्रिपल आर प्रोग्राम पर गाजियाबाद नगर निगम की तारीफ

कार्यक्रम तीन दिवसीय रहेगा

इसमें नवनीतप्रिय दास जी की वाणी से श्री भक्तमाल की कथा का गायन होगा। इसी क्रम में सन्त समागम का आयोजन भी किया जा रहा है।

जिसमें भारत वर्ष के ख्याति प्राप्त सन्त, रसिक व सनातनी प्रचारक आ रहे हैं। इस उत्सव का आयोजन गाजियाबाद के लोहियानगर स्थित हिन्दी भवन आडिटोरियम में किया जा रहा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें - GNEA ने धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह, अध्यक्ष संदीप गर्ग ने किया स्वागत

कार्यक्रम 14 मार्च, 15 मार्च, 16 मार्च को सायं चार बजे से शुरू होगा।

इस कार्यक्रम में पहले दिन भक्मताल कथा, होली पद गायन, दूसरे दिन भक्तमाल कथा व संत समागम, तीसरे दिन भक्तमाल कथा, संत समागम एवं सम्मान सामारोह का आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें - राष्ट्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण इंस्टीट्यूट में IRS अधिकारियों की 2 दिवसीय ट्रेनिंग शुरू

Advertisment

यह भी पढ़ें - डिप्टी कमिश्नर की मौत आत्महत्या हैं या हत्या ?विभाग में आक्रोश

Advertisment
Advertisment