Advertisment

Ghaziabad- पैसे के लेनदेन को लेकर दबंगों ने किया युवक पर जानलेवा हमला

लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की शिव वाटिका कॉलोनी, पाइपलाइन रोड के पास, सोमवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पैसों के एक छोटे से विवाद ने खूनी रंग ले लिया। सड़क पर चीखें गूंजीं, खून बिखरा, और इलाके में हड़कंप मच गया।

author-image
Kapil Mehra
crime scene

crime scene

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की शिव वाटिका कॉलोनी, पाइपलाइन रोड के पास, सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पैसों के एक छोटे से विवाद ने खूनी रंग ले लिया। सड़क पर चीखें गूंजीं, खून बिखरा, और इलाके में हड़कंप मच गया। ये कोई फिल्मी सीन नहीं था, बल्कि हकीकत थी, जहां तीन दबंगों ने जावेद नाम के एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।  

दबंगों ने किया हमला 

जावेद, जो शिव वाटिका कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते हैं, सुबह-सुबह रोज़मर्रा के काम में लगे थे। लेकिन किसे पता था कि पैसों का पुराना हिसाब उनके लिए इतना भारी पड़ जाएगा? बताया जा रहा है कि तीन दबंगों जिनके नाम अभी पुलिस ने उजागर नहीं किए ने जावेद से किसी पुराने लेन-देन को लेकर बहस शुरू की। बात इतनी बढ़ी कि गुस्से में आग बबूला हुए दबंगों ने चाकू निकाल लिया और जावेद पर तड़ातड़ वार कर दिए।  

चाकू के वार से लहूलुहान जावेद सड़क पर गिर पड़े। आसपास के लोग दौड़े, चीख-पुकार मची, लेकिन इस कहानी में एक ट्विस्ट था। इस बार मोहल्ले वाले सिर्फ तमाशा देखने नहीं रुके। गुस्साए लोगों ने हिम्मत दिखाई और तीनों हमलावरों को दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ लिया। फिर क्या, दबंगों की पिटाई का दौर शुरू हुआ। कोई चप्पल लेकर लपका, तो कोई लाठी लिए दौड़ा। आखिरकार, भीड़ ने तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया।

घायल जावेद को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। जावेद के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, और पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन इस घटना ने पूरे इलाके में एक सवाल छोड़ दिया क्या पैसों का लालच अब जान का दुश्मन बनता जा रहा है? 

Advertisment

एक अलग नज़रिया 

ये घटना सिर्फ एक क्राइम स्टोरी नहीं है। ये उस समाज की तस्वीर है, जहां छोटी-छोटी बातें जुनून और हिंसा में बदल जाती हैं। लेकिन शिव वाटिका के लोगों ने जो हिम्मत दिखाई, वो काबिल-ए-तारीफ है। सोचिए, अगर हर मोहल्ला इतना जागरूक हो जाए, तो क्या गुंडागर्दी को पनपने का मौका मिलेगा? और हां, जावेद के लिए दुआ करें, कि वो जल्द ठीक हो जाएं। आखिर, जिंदगी पैसों से ज्यादा कीमती है, है ना? 

Crime | Crime in India | ghaziabad | ghaziabad latest news | ghaziabad news | ghaziabad police

Crime Crime in India ghaziabad ghaziabad latest news ghaziabad news ghaziabad police
Advertisment
Advertisment