Advertisment

Ghaziabad crime: शालीमार गार्डन में कुत्ता टहलाते युवक की Gold चेन लूटी, मकान से लाखों की चोरी

गाजियाबाद के शालीमार गार्डन से कुत्ता टहला रहे एक युवक के गले से बाइक सवार बदमाशों ने गोल्ड की चेन लूट ली और फरार हो गए। टीला मोड़ क्षेत्र से एक मकान से चोरों ने लाखों के गहने और नकदी चोरी कर ली।

author-image
Neeraj Gupta
्िै्ाि

बिखरा सामान।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता

गाजियाबाद के शालीमार गार्डन से कुत्ता टहला रहे एक युवक के गले से बाइक सवार बदमाशों ने गोल्ड की चेन लूट ली और फरार हो गए। टीला मोड़ क्षेत्र से एक मकान से चोरों ने लाखों के गहने और नकदी चोरी कर ली। 

Kanpur News : बदमाशों ने फ्लैट का दरवाजा खटखटाया, बाहर निकली महिला को तमंचा दिखा चेन लूटी

थाना शालीमार गार्डन में दी तहरीर में परमजीत पुत्र श्रीपाल सिंह निवासी A 136 शालीमार गार्डन EXT-1 गाजियाबाद ने कहा कि 15 अप्रैल रात 11.32 बजे में अपने घर काम पर से आया था। घर के पास में अपना कुत्ता टहला रहा था। डॉमिनोज के पास अचानक पीछे से एक बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने मेरे गले से 2 तोले 7 ग्राम की चेन तोड़ ली और Aggarwal sweets की तरफ फरार हो गए। 

Crime New: महिला से बैग लूटने वाले दो शातिर लुटेरे चंद घंटों में गिरफ्तार, लैपटॉप समेत पूरा सामान बरामद

Case 2: कृष्णा विहार कुटी भोपुरा से लाखों की चोरी

Advertisment

थाना टीला मोड में दी तहरीर में जितेन्द्र कुमार पुत्र पीतम सिह निवासी सी 46 कृष्णा विहार कुटी निकिता इन्टर कालेज भोपुरा ने कहा कि 16 अप्रैल को हमारा परिवार घर पर लेटा हुआ था।जब सुबह 5 बजे मेरी पत्नी जगी तो देखा कि मन्दिर के पास रखी अलमारी का ताला टूटा हुआ है और मेरी पत्नी ने मुझे जगाया मैने देखा किसी अज्ञात चोर द्वारा मेरे घर मे छत से दरवाजा खोल कर प्रवेश कर अलमारी का ताला तोडकर अलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषण छोटी कर लिए। जिसमें एक चैन, दो कंगन, बच्चे का लॉकेट, कान के टॉप्स, गले का हार, कान के कुंडल, 8 जोड़ी पाजेब, चूंकि, हाथ की गाड़ल्ली, चांदी का और सामान तथा दो हजार रूपये शामिल था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

ghaziabad police ghaziabad news ghaziabad latest news
Advertisment
Advertisment