/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/hfGYgj2Tg97zrYkR0eTw.jpg)
ट्रांस हिंडन, वाईबीएन संवाददाता। गाजियाबाद के वसुंधरा निवासी एक महिला प्रेग्नेंट है और उसका पति 28 दिन से घर से लापता है। ससुराल वाले महिला का उत्पीड़न कर रहे हैं। महिला की शिकायत पर इंदिरापुरम पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।
थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में प्रियंका म. न. 182 सैक्टर 10 ब्लाक C वसुन्धरा गाजियाबाद ने कहा कि मेरी शादी 5 साल पहले नरेश से हुई थी। मेरे पति 25 मार्च से घर से गये हुए हैं और अब तक नहीं लौटे हैं। जब से मेरे पति लापता है तब से घर वाले मुझसे गाली गलौच करते है। में प्रेग्नैट हूं। ससुराल वाले मुझे और मेरे बच्चे को मारने की धमकी देते हैं और मेरी एक 4 साल की बेटी है। मेरे देवर 2nd floor पर रहता है। मेरे साथ वह बदतमीजी करता है एक बार उसने मेरे कपड़े भी फाड़ दिए थे। मेरा जेठ रवि भी मुझसे गाली गलोच मारपीट करते हैं और मेरी सास माया देवी मुझे परेशान करती है। मेरे बच्चे का गर्भपात कराने की धमकी देती रहती है। जेठानी भी घर से निकलने का दवाब बनाती है। मेरी नन्द भी मुझसे और मेरी बेटी से गाली गलोच करती है।
सेना को देख काँप उठी महिला बोली, "मेरे बच्चे को मत मारना" | YOUNG Bharat news
पति को गायब करने का ससुरालियों पर आरोप
मेरे पति को गायब करने में इन परिवार वालों का हाथ है और सभी को पता है कि वह कहां है। मुझे दहेज के लिए भी परेशान करते हैं मुझे खाने को नहीं दे रहे और मेरी बेटी की देखभाल नहीं कर रहे हैं। पुलिस ने पति नरेश, सास माया देवी, जेठानी ऊषा, देवर अंकुर, नन्द शारदा और जेठ रवि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।