Advertisment

Protest: मंडोला के किसानों ने आवास विकास परिषद कार्यालय पर लगाया ताला

लोनी के मंडोला विहार योजना के प्रभावित किसानों ने आवास विकास परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय की तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले चल रहे धरने के दौरान परिसर पर धरना देकर बैठ गए और किसी भी अधिकारी को प्रवेश नहीं करने दिया।

author-image
Neeraj Gupta
Mandola vihar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन,बाईबीएन संवाददाता। लोनी के मंडोला विहार योजना के प्रभावित किसानों ने आवास विकास परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय की तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले चल रहे धरने के दौरान पीड़ित किसानों ने कार्यालय परिसर पर धरना देकर बैठ गए और किसी भी अधिकारी को प्रवेश नहीं करने दिया। 

Advertisment

Ghaziabad- किसान आंदोलन ने लिया उग्र रूप: आत्मदाह की चेतावनी के बीच तनाव चरम पर

किसानों का कहना है कि तीन फरवरी को लखनऊ स्थित आवास विकास परिषद मुख्यालय पर आवास आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक हुई थी जिसमें सभी मांगों पर सहमति बन गई थी, लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी कोई जवाब किसानों को नहीं मिला। जिससे नाराज होकर कार्यालय की तालाबंदी की गई। तीन घंटे तक तालाबंदी रही। अपर आवास आयुक्त अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और किसानों से इस सम्बंध में वार्ता कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया, जिसके बाद किसानों ने ताला खोला। गौरतलब है कि मंडोला विहार योजना से प्रभावित किसान मजदूर अपनी मांगों को लेकर निरंतर आठ वर्षों से धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं।

Farmer’s Protest 2025: किसान आंदोलन पर रोक लगाने के लिए केंद्र 14 फरवरी को किसानों से मुलाकात करेगी

Advertisment

ये हैं किसानों की प्रमुख मांगें

किसानों की मांग है कि उन्हें उनकी अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के अनुसार दिया जाए, जनपद की अन्य योजनाओं की तरह छोटे-बड़े सभी किसानों को 10 फीसदी विकसित भूखंड मिश्रित भूपयोग के साथ निशुल्क दिए जाए, भूखंड दिए जाने के नाम पर कटौती की गई 10 फीसदी भूमि का मुआवजा मय ब्याज के वापिस किया जाए, अधिग्रहीत पुरानी आबादी एवं ग्राम पंचायत द्वारा 1980, 1982 में गरीब परिवारों को दिए गए आवासीय प्लाटों को अधिग्रहण से मुक्त किया जाए, इंटर कॉलेज की जमीन को अर्जन मुक्त करके डिग्री कॉलेज संचालित कराया जाए। प्रदर्शन में भाकियू के प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण मालिक, धरना संयोजक मास्टर महेंद्र त्यागी, बिल्लू प्रधान, बॉबी त्यागी, गौरव त्यागी, टेकचंद त्यागी, राजवीर त्यागी, शिवकुमार, संदीप त्यागी, महावीर, सुंदर, रमेश, जयराम, नुकुल आदि मौजूद रहे।

ghaziabad ghaziabad latest news ghaziabad news
Advertisment
Advertisment