Advertisment

Ghaziabad Crime: मेट्रो की सुरक्षा को खतरा, चोरों ने काट डाली 4 सौ मीटर केबल, 2 मोबाइल और दो टू व्हीलर भी हुए चोरी

गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र में चोरों ने NCR की लाइफ लाइन की सुरक्षा को ही खतरे में डाल दिया। दिलशाद गार्डन से लेकर शहीद नगर स्टेशन के बीच 4 सौ मीटर केबल काट दी गई। उधर दो मोबाइल और 2 टू व्हीलर भी चोरी हुए हैं।

author-image
Neeraj Gupta
Delhi metro
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता।गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र में चोरों ने NCR की लाइफ लाइन की सुरक्षा को ही खतरे में डाल दिया। दिलशाद गार्डन से लेकर शहीद नगर स्टेशन के बीच 4 सौ मीटर केबल काट दी गई। उधर दो मोबाइल और 2 टू व्हीलर भी चोरी हुए हैं। 

कानपुर मेट्रो में अब 70 फीट गहराई पर भी मोबाइल नेटवर्क सुविधा, BSNL और ACES ने किया करार

थाना साहिबाबाद में दी तहरीर में बैजनाथ कुमार वरिष्ठ खण्ड अभियंता झिलमिल मेट्रो स्टेशन ने कहा कि 26 अप्रैल को चोरों ने दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन व शहीद नगर मेट्रो स्टेशन के बीच में चोरों द्वारा केवल (5cx 25 5 mm, cu FRLS) लगभग 400 मीटर चोरी कर लिया है। गौरतलब है कि मेट्रो आज दिल्ली की लाइफ लाइन बन चुकी है और चोरों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्होंने दिलशाद गार्डन और शहीद नगर मेट्रो स्टेशन के बीच के एरिया में 400 मीटर केबल काट ली और सुरक्षा एजेंसियों को पता नहीं चल सका। जबकि मेट्रो की सुरक्षा high लेबल की होती है। ऐसे में देश विरोधी तत्व भी किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

PM MODI का कानपुर दौरा स्थगित , मेट्रो के दूसरे चरण का करना था उद्घाटन

Case 2: इंदिरापुरम से युवक का मोबाइल चोरी 

थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में अमित विश्वकर्मा पुत्र स्व० श्री राजेन्द्र विश्वकर्मा निवासी जी 1 सहयोग अपार्टमेन्ट सेक्टर-9 वसुंधरा ने कहा कि 28 अप्रैल की रात 11.15 बजे में अपनी गाडी से घर की ओर जा रहा था तभी लघुशंका करने के लिए मैने अपनी गाडी कमला ढाबा के थोडा आगे रोकी और जब मैं लघुशंका करके वापस आया तो देखा की मेरी गाडी से मेरा मोबाइल वन प्लस नोर्ड CE2 चोरी हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Case 3: इंदिरापुरम न्याय खंड से बाइक चोरी

Advertisment

थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में अभिषेक जैन निवासी प्लॉट नंबर 20, SF 2 न्याय खंड-1 ने कहा कि मेरी बाइक UP15AR3381 शिप्रा माल के गेट के सामने 27 अप्रैल को सायं 6 बजे से 7 बजे के बीच मे चोरी हुई थी। बाइक मैं खड़ी करके 20-25 मिनट के अन्दर सामान लेने गया था और आकर देखा तो मेरी पत्नी ने बोला बाईक नहीं है। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। 

Case 4: शालीमार गार्डन से स्कूटी और नकदी, मोबाइल चोरी 

थाना लिंक रोड गाजियाबाद में दी तहरीर में सेवाराम पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी पिंटु का मकान भोवापुर गाजियाबाद 28 अप्रैल को 12 बजे कौशांबी मेट्रो स्टेशन के सामने से मेरी स्कूटी नं. UP 14 FS 7281 चोरी हो गई। स्कूटी में रूपये और मोबाइल भी था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Case 5: साहिबाबाद से युवक का मोबाइल चोरी हुआ

थाना साहिबाबाद में दी तहरीर में इरशाद अहमद पुत्र कल्लन निवासी H-526 गली नंबर 6 शहीदनगर थाना साहिबाबाद ने कहा कि 17 अप्रैल को उसके बेटे ने अपना मोबाइल सैमसग F-15 5G घर पर सुबह के समय चार्जिंग पर लगाया था लेकिन कुछ देर बाद गायब मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Ghaziabad Police Case ghaziabad news ghaziabad latest news Ghaziabad Crime News
Advertisment
Advertisment