/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/ghaziabad-viral-video-2025-08-23-15-22-31.jpg)
गाजियाबाद, वाईबीएन डेस्क। विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित ब्रह्मपुत्र एंक्लेव सोसाइटी में शुक्रवार देर शाम एक बड़ा विवाद हो गया। सोसाइटी में रहने वाली डॉग लवर युवती जब गली में स्ट्रीट डॉग को खाना खिला रही थी, तभी कार सवार युवक कमल किशोर खन्ना ने उस पर हमला कर दिया और सरेराह कई थप्पड़ जड़ दिए। इस घटना का 38 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक युवती को थप्पड़ मारते हुए साफ दिखाई दे रहा है, जबकि आसपास खड़े लोग सिर्फ तमाशा देखते रहे।
क्यों हुआ विवाद?
पीएफए की कार्यकर्ता सुरभि रावत ने बताया कि युवती पिछले 3-4 साल से सोसाइटी में रह रही है और रोजाना स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाती है। इसी को लेकर आरोपी कमल किशोर खन्ना से उसकी बहस हो गई। विवाद बढ़ने पर युवक ने युवती को कई थप्पड़ मार दिए। युवती का कहना है कि जानवरों को खाना खिलाना उसकी आदत है और इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। सुरभि रावत ने जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया तब पुलिस हरकत में आई।
वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर गुस्सा
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग आरोपी की कड़ी निंदा कर रहे हैं। डॉग लवर्स का कहना है कि जानवरों की सेवा करना कोई गुनाह नहीं है और इस तरह की हिंसा अस्वीकार्य है। सोसाइटी में डॉग फीडिंग को लेकर पहले भी विवाद हो चुके हैं। कुछ लोग इसे समर्थन करते हैं, जबकि कुछ सुरक्षा और सफाई का हवाला देकर विरोध जताते हैं। एसीपी नगर कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी कमल किशोर खन्ना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे हिरासत में लेकर जेल भेजा जा रहा है। विजयनगर थाना प्रभारी ने कहा कि युवती की शिकायत पर आगे की जांच जारी है और उचित कार्रवाई की जाएगी।
ग़ाज़ियाबाद के सिद्धार्थ विहार के भ्रमपुत्र एंक्लेव में गुंडा गर्दी करता हुआ कमल खन्ना रात को अकेली महिला पे अपनी दबंगई दिखाता हुआ ।
— Surbhi Rawat PFA (@surbhirawatpfa) August 23, 2025
इंसानियत की सारी हदे पार करता हुआ ये दुष्ट आदमी है। बिचारी महिला चुप चाप सड़क पे कोने पे भूखे जानवरों को खाना खिला रही थी तभी कमल खन्ना आ के उसको… pic.twitter.com/qPy5eMEmfG
Viral Video | Ghaziabad Crime News | ghaziabad news | Ghaziabad news today | ghaziabad police | Ghaziabad police action | Ghaziabad Viral News