/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/hapur-chungi-chauraha-ghaziabad-2025-09-03-10-02-04.jpg)
00:00/ 00:00
गाजियाबाद, वाईबीएन न्यूज। शहर के सबसे व्यस्त हापुड़ चुंगी चौराहे पर जाम का काम तमाम होने वाला है। इस चौराहे पर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाने की योजना बनाई है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने पहले इस चौराहे पर 800 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनाने की योजना तैयार की थी, लेकिन अब जाम की गंभीरता को देखते हुए इसकी लंबाई 400 मीटर बढ़ाकर 1200 मीटर करने का निर्णय लिया गया है।
फ्लाईओवर के निर्माण से लाखों को मिलेगी राहत
हापुड़ चुंगी फ्लाईओवर फ्लाईओवर के निर्माण से लाखों वाहन चालकों को राहत मिलेगी, विशेषकर स्कूल जाने वाले बच्चों और दफ्तर आने-जाने वालों को। सेंट्रल गवर्नमेंट के तमाम दफ्तर इसी चौराहे के आसपास हैं। रीजनल पासपोर्ट आफिस में वेस्ट यूपी के 13 जिलों से आवेदकों का आना जाना होता है। इन सब लोगों को चौराहे पर लंबे जाम का सामना करना पड़ता है।
जानें क्या बोले जिलाधिकारी
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि इस फ्लाईओवर के बनने से पुराना बस अड्डा से आने वाले वाहन बिना रुकावट हापुड़ चुंगी रेड लाइट को पार कर डासना फ्लाईओवर तक आसानी से पहुंच सकेंगे। इस परियोजना की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) सेतू निगम द्वारा तैयार की जाएगी और शासन को मंजूरी के लिए भेजी जाएगी। इस फ्लाईओवर के निर्माण पर अनुमानित लागत 120 करोड़ रुपये होगी।
ghaziabad news | Traffic