/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/brWfOVqKUTtLpCCoBTUo.jpg)
मुरादनगर में एक होटल का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक तंदूर पर रोटी बनाते समय आटे की लोई पर थूकता नजर आ रहा है। पुलिस ने इसरार नामक युवक को किया गिरफ्तार।
यह भी पढ़ें - यति नरसिंहानंद नजरबंद, जंतर- मंतर पर हनुमान चालीसा पढ़ने का किया था ऐलान
वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक आटे की लोई को बेलने के दौरान उस पर थूक रहा है और फिर उसे तंदूर में डाल रहा है। यह वीडियो मुरादनगर के नाज होटल का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - पशु प्रेमियों के खिलाफ सोसाइटी निवासियों ने खोला मोर्चा
हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने इस मामले में मुरादनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
एसीपी मसूरी ने बताया कि वीडियो की जगह की पुष्टि की जा रही है। इसके बाद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करकार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर लोग इस कृत्य की निंदा कर रहे हैं। कई लोगों ने ऐसी घटनाओं पर सख्त कानून बनाने की मांग की है।
पिछले दो महीनों में इस तरह के दो और मामले सामने आए थे। मोदीनगर की तेल मिल गेट कॉलोनी के नाज होटल और गांव दौसां बंजारपुर में भी इसी तरह के वीडियो वायरल हुए थे। दोनों मामलों में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें - 13 साल बाद मिला गाजियाबाद नोएडा को ब्रिज, ट्रैफिक जाम से राहत