Advertisment

Ghaziabad- पशु प्रेमियों के खिलाफ सोसाइटी निवासियों ने खोला मोर्चा

फ्लैट ऑनर्स फेडरेशन, राज नगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद ने लावारिस कुत्तों के आतंक के खिलाफ एक मुहिम शुरू की है। इस मुहिम के तहत, फेडरेशन ने हाई राइज सोसाइटीज में लावारिस कुत्तों का आतंक बड़े पैमाने पर होने का सर्वे किया है।

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

फ्लैट ऑनर्स फेडरेशन, राज नगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद ने लावारिस कुत्तों के आतंक के खिलाफ एक मुहिम शुरू की है। इस मुहिम के तहत, फेडरेशन ने हाई राइज सोसाइटीज में लावारिस कुत्तों का आतंक बड़े पैमाने पर होने का सर्वे किया है।

बाहर के कुत्तों को लाते हैं 

इस सर्वे में पाया गया है कि तथाकथित कुत्ता प्रेमियों के द्वारा अनियमित और अव्यवहारिक गतिविधियां करना, बाहर के कुत्तों को गाड़ियों में बंद कर सोसाइटीज के अंदर छोड़ देना, सोसाइटी प्रबंधन के द्वारा भी इस मुद्दे पर बहुत अधिक ध्यान न देना, और नगर निगम के द्वारा भी इस विषय पर गंभीरता और नियम पूर्वक कार्य का न करना भी है।

यह भी पढ़ें - यति नरसिंहानंद सरस्वती को पुलिस ने किया नजरबंद, जंतर मंतर पर हनुमान चालीसा पढ़ने की की थी घोषणा

आतंक का माहौल 

फेडरेशन ने पिछले दिनों केडीपी ग्रैंड सवाना, राज नगर एक्सटेंशन में तमाम निवासियों के साथ इस मुद्दे पर विमर्श किया, जिसमें पाया कि कुत्तों के भय से लोग डंडे लेकर निकलते हैं। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों का बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है। कुत्तों के हमले की कई भयानक घटनाएं पहले इस सोसाइटी में हो चुकी हैं और आगे भी कब किसके साथ घटना घटित हो जाए इसकी कोई गारंटी नहीं है।

Advertisment

चलेगा हस्ताक्षर अभियान

ऐसी हालत में फेडरेशन ने हर सोसाइटीज के लोगों से विमर्श करने की प्रक्रिया शुरू की है और एक हस्ताक्षर अभियान भी निवासियों के द्वारा चलाया जाएगा, जिसकी सारी जानकारी सीधे केंद्र सरकार को भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें - कानावनी दीवार हादसा, पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज

PFA की मनमानी

पी०एफ०ए० की गलत दखलअंदाजी बंद हो और एनिमल्स वेलफेयर बोर्ड आफ इंडिया के लिए बनाए गए कानून में परिवर्तन करके मानवीय पक्ष को आगे रखा जाए जिससे इस तरह की समस्याओं का कोई हल निकाला जा सके।

फ्लैट ऑनर्स फेडरेशन इस मुद्दे को बहुत गंभीरता से लेने जा रहा है और चाहता है कि जल्द से जल्द इसका समाधान प्रशासनिक स्तर पर हो सके। निवासियों ने फेडरेशन के अधिकारियों के साथ इस बात के लिए कसमें खाई कि जब तक कुत्तों की घटनाओं जैसी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाएगा, हम चैन से नहीं बैठेंगे और इसके लिए लगातार संघर्ष जारी रखेंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें - 13 साल बाद मिला गाजियाबाद नोएडा को ब्रिज, ट्रैफिक जाम से राहत

Advertisment
Advertisment