/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/12/c89Ke1CpO6q2W7MJmRe9.jpg)
लखनऊ के 10 इलाकों में बिजली कटौती
चिलचिलाती गर्मी के मौसम में निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश और दावें धरे के धरे रह जा रहे हैं। लोगों को अघोषित शट डाउन के साथ-साथ फाल्ट की वजह से होने वाली बिजली की कटौती से जूझना पड़ रहा है। हालाकि अफसर दावा कर रहे हैं कि मरम्मत के चलते शटडाउन करना पड़ रहा है। मगर, सवाल बड़ा कि गर्मी शुरू होने से पहले ये तमाम तैयारियां क्यों नहीं की जाती?
ये भी पढ़ें: Ghaziabad Health Precautions: एक से 5 बजे तक बरसेगी आग, रहना सावधान !
वसुंधरावासी होंगे आज परेशान
जोन तीन के मुख्य अभियंता दीपक अग्रवाल के मुताबिक पोल, बिजली की तारें बदलने और मरम्मत का काम होने की वजह से वीरवार को वसुंधरा सेक्टर-19 के 33 केवी उपकेंद्र के क्षेत्र में कुछ इलाकों में 4 घंटे का पावर कट लिया जाएगा। बताया गया है कि इस पावर कट से सेक्टर 17 के रहने वाले लोगों को चार घंटे बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाएगी। दिक्कत वाली बात ये है कि जिस वक्त गाजियाबाद में मौसम विभाग ने पारा 41 से 42 तक रहने का पूर्वानुमान बताया है ठीक उसी दौरान सुबह 11 बजे से तीन बजे तक ये पावर कट रहेगा।
आपके काम की खबर: Ghaziabad Weather: रहना सावधान, 42 डिग्री पहुंचेगा तापमान, मौसम विभाग का पूर्वानुमान
लाईन पार क्षेत्र में भी बाधित रहेगी बिजली
गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र के लाईन पार क्षेत्र के कई इलाकों में भी पावर कट रहने की बात कही जा रही है। बताया यही जा रहा है कि फाल्ट और उपकरणों व तारों की रद्दो-बदल के चलते विभाग को ये पावर कट लेना होगा।
3 दिवसीय उपभोक्ता सेवा शिविर आज से
बिजली विभाग आज से तीन दिवसीय उपभोक्ता सेवा शिविर लगाने जा रहा है। तमाम बिजली घरों और अन्य इलाकों में ये शिवर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की ओर से लगाए जाएंगे। शिविर में उपभोक्ताओं की बिजली विभाग से संबंधित बिल सहित अन्य समस्याओं का समाधान किया जाएगा।