Advertisment

Ghaziabad - अगर पी खुले में शराब तो जाओगे जेल

अगर आप भी है शराब के शौकीन तो थोड़ा बचकर पी जिएगा शराब, पीनी है अगर शराब या छलका है जाम तो घर पर जाना क्योंकि गाजियाबाद पुलिस की है आप पर नजर,

author-image
Kapil Mehra
एडिट
gzb police (2)

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

खुले में पियोगे शराब तो जाओगे जेल- गाजियाबाद पुलिस 

अगर आप भी दोस्तों के साथ शराब की महफिल लगा रहे हैं तो थोड़ा संभल कर रहिए।

होगा धारा 34 का चालान 

अमूमन देखा गया है कि शराब पीने के बाद शराबियों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करने की घटनाओं में इजाफा हुआ था, इसी पर लगाम लगाने के लिए गाजियाबाद पुलिस ने सख्ती अपनाई है

पिछले काफी समय से चल रहे इस अभियान में नियमित रूप से सैकड़ो की संख्या में शराबियों की धर पकड़ करी जा रही है और कानून की धारा - 34 के तहत चालान करे जा रहे है।

जूते मारने वाले को 5 लाख का इनाम दूंगा, विधायक नंदकिशोर गुर्जर

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

शराब बाहर नहीं

Advertisment

गाजियाबाद पुलिस लगातार खुले में शराब पीने वालों पर नकेल कस रही है। जी हां गाजियाबाद में इस वक्त पुलिस एक्शन के मोड में है अगर आप भी खुले में या सार्वजनिक जगह पर शराब पीते पकड़े जा रहे हैं तो पुलिस आप पर उचित कानूनी कार्रवाई करने से नहीं हिचकेगी।

शराबियों के विरुद्ध अभियान 

गाजियाबाद सिटी डीपी राजेश कुमार ने बताया कि  शहर के अंदर शांति स्थापित करना उनका प्रथम लक्ष्य है लगातार पुलिस सार्वजनिक स्थानों पर बालिका विद्यालयों पर बाजारों में गश्त करती है, गाजियाबाद पुलिस ने पहले ही शाम के समय खुले में शराब पीने वालों पर अपना अंकुश लगाया हुआ है, इसके बाद भी पुलिस द्वारा नियमित रूप से शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जाता है और खुले में शराब पीने वाले शराब की शौकीनों पर कार्रवाई करी जाती है।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

प्यार पर पहरा, valentine Day को लेकर हिंदू संगठन हुए सख्त

पकड़े गए 667

Advertisment

सार्वजनिक जगह या सड़क किनारे गाड़ियों के अंदर बैठकर शराब का सेवन करना जो की एक अपराध है, इसको लेकर डीसीपी सिटी राजेश कुमार द्वारा एक बार फिर अभियान चलाकर 667 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

ख़बर का असर, बदली गई खराब स्ट्रीट लाइट, निगम ने लिया संज्ञान

Advertisment
Advertisment