Advertisment

Ghaziabad- ख़बर का असर, बदली गई खराब स्ट्रीट लाइट, निगम ने लिया संज्ञान

यंग भारत न्यूज़ की खबर का असर 24 घंटे में नगर निगम प्रशासन आया हरकत में बदली जा रही है। खराब स्ट्रीट लाइट वार्ड 59 के निवासियों ने किया धन्यवाद।

author-image
Kapil Mehra
Khabar ka asar

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

खबर का असर जागा नगर निगम बदलना शुरू हुई खराब स्ट्रीट लाइट।

गाजियाबाद यंग भारत न्यूज़ की खबर का हुआ असर

जी हां हम बात कर रहे हैं गाजियाबाद के वार्ड 59 की जहां खराब सड़क व लाइटों को लेकर वार्ड वासी परेशान थे। 

ख़राब स्ट्रीट लाइट बदलना शुरू 

पार्षद व पूर्व डिप्टी मेयर के इस वार्ड 59 में काफी समय से शिकायतें मिल रही थी हमारे संवाददाता ने जब की प्रमुखता से इसकी गहन पड़ताल करी तो पाया कि वार्ड 59 के चंद्रपुरी रिछपाल पुरी हापुर मोड़ नवयुग मार्केट क्षेत्र में अनेको स्ट्रीट लाइट खराब थी खबर लगाने के बाद नगर निगम अधिकारी आए हरकत में और खराब लाइटों को आज बदलवाना शुरू कर दिया गया है। 

1 अप्रैल से बंद हो जाएंगी जिले में 132 शराब की दुकानें

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

कल आवेदन का आखिरी मौका, खरीद लो जीडीए का प्लॉट

बता दे कुछ समय पर निगम महापौर सुनीता दयाल ने सभी पार्षदों को निर्देश दिया था कि अपने-अपने वार्डों में होने वाले विकास कार्यों में तेजी लाए और यदि कोई वार्ड से संबंधित समस्या है तो उसका निस्तारण जल्द से जल्द करे।

ख़राब स्ट्रीट लाइट मुख्य समस्या 

Advertisment

वही वार्ड 59 जो पूर्व डिप्टी मेयर व मौजूदा पार्षद राजीव शर्मा के अंतर्गत आता है वार्ड में समस्या का अंबार लगा हुआ है, मुख्य समस्या की बात करे तो वार्ड में लगी स्ट्रीट लाइटे काम ही नहीं कर रही है दिन ढलते ही पूरे वार्ड में अंधेरे का साम्राज्य स्थापित हो जाता हैं।

रोड एक्सिडेंट के शिकार बने 2 MBBS स्टूडेंट, प्रयागराज निवासी एक की मौत

Advertisment
Advertisment