Advertisment

Ghaziabad- गुलमोहर सोसायटी में विज्ञापन के नाम पर चलाया जा रहा है, सट्टे का विज्ञापन

गाजियाबाद की गुलमोहर सोसायटी में लिफ्ट के पास लगी इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले और नोटिस बोर्ड पर चलाए जा रहा है ऑनलाइन सट्टे का विज्ञापन स्थानीय निवासियों ने की शिकायत

author-image
Kapil Mehra
Google
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

रिहायशी सोसायटियों में सट्टे के विज्ञापन पर लोगों ने जताई आपत्ति।

ऑनलाइन सट्टे का हो रहा है विज्ञापन

गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में एक निजी कम्पनी विज्ञापन के नाम पर लोगों को सट्टेबाजी के लिये प्रेरित कर रही है। सोसायटी में लगी लिफ्ट के अंदर लगे एलईडी और बोर्ड पर सट्टे के इन विज्ञापनों पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई है। इस मामले में मुख्यमंत्री पोर्टल पर और X पर भी शिकायत दर्ज की गई है।

Advertisment

बता दें कि बिलियन ब्रॉडकास्टर कम्पनी को गुलमोहर आरडब्लूए ने सोसायटी में लगी सभी 31 लैपटॉप एलईडी और लिफ्टों के अंदर पोस्टर लगाकर विज्ञापन करने की अनुमति दी थी।

यह भी पढ़ें - मोहन नगर का मोहन मंदिर, एक अनोखा आध्यात्मिक ठिकाना

बताया जा रहा है कि कम्पनी इस एवज में आरडब्लूए को एक निश्चित शुल्क भी अदा करती है। कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक चलता रहा लेकिन अब आईपीएल के सीजन शुरू होते ही कम्पनी ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया और इन एलईडी पर क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के लिए विज्ञापन चलाये जा रहे हैं।

Advertisment

निवासियों ने जताई आपत्ति

इन विज्ञापनों पर आपत्ति जताते हुए आरडब्लूए की पूर्व अध्यक्षा रश्मि चौधरी व महासचिव आरके गर्ग ने कहा है कि इस प्रकार के विज्ञापन रिहायशी सोसायटियों में नहीं चलाये जाने चाहिए इससे लोगों में सट्टे की लत लग सकती है। उन्होंने कहा कि बच्चों के दिमाग पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा।

विज्ञापन देखकर पढ़ाई करने वाला बच्चा सट्टे की ओर आकर्षित हो सकता है। उन्होंने कहा कि एकतरफ प्रशासन सट्टेबाजों पर नकेल कसने के काम करता है वहीं इस प्रकार सट्टे को प्रमोट करने वाले लोगों को खुली छूट देना सही नहीं है। वहीं गौरव बंसल ने मुख्यमंत्री पोर्टल और x पर इसकी शिकायत करते हुए लिखा है कि आरडब्लूए ने कम्पनी से रुपये लेकर सट्टे के विज्ञापन चलवा रखे हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें - मोदीनगर का मोदी मंदिर क्या है, मान्यता और इतिहास

शिकायतकर्ता ने रिहायशी सोससायटी में सट्टे के विज्ञापन चलाने वाले लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सट्टे के विज्ञापन हटवाने की मांग की है। गौरव बंसल ने बताया सोसाइटी के मैनेजर राहुल त्यागी से जब अनुबंध की कॉपी मांगी गई तो उन्होंने साफ इंकार करते हुए कमेटी से बात करने के लिए कह दिया।

यह भी पढ़ें - डासना देवी मंदिर में होगा 21 दिवसीय शिवशक्ति महोत्सव

all ipl orange cap winners | drs IPL 2025 | IPL 2008 - 2024 All Winners Team List | hardik pandya ipl auction | ipl 2022 orange cap winner | ipl 2010 | ipl 2025 all team squad

IPL 2008 - 2024 All Winners Team List all ipl orange cap winners ipl 2022 orange cap winner ipl 2010 hardik pandya ipl auction drs ipl 2025 ipl 2025 all team squad
Advertisment
Advertisment