/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/23/lrdGsJRGtTwd4vPTVaMQ.jpg)
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रदेश अध्यक्ष को लिखा पत्र, कहा जातीय उन्माद फैलाकर षड्यंत्र के तहत माहौल खराब कर रहे है गाजियाबाद के पुलिस अधिकारी।
ट्रोलर की भूमिका में है एसीपी अंकुर विहार-नंदकिशोर गुर्जर
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा कि लंबे समय से जनपद में अधिकारी अपना काम न करके राजनीति कर रहे है। गाजियाबाद के एक बड़े अधिकारी के द्वारा जिन अधिकारियों ने दिनांक-20 मार्च को कलश यात्रा को रोकी थी।
कलश को खंडित किया, माताओं और बहनों के कपड़े फाड़े, श्री रामचतिमानस को खंडित और उसे फाड़ने का प्रयास किया, रामभक्तों पर लाठीचार्ज की उन अधिकारियों की जातियों को उजागर करके अब जातीय उन्माद फैलाने का कार्य किया जा रहा है।
पुलिस बना रही है दबाव
संगठनों से सपंर्क साधकर जबरदस्ती उनसे पत्र व बयान जारी करवाए जा रहे है। साथ ही पुलिस कमिश्नर व एसीपी के द्वारा मेरे विरोधियों को फोन करवाकर मेरे खिलाफ टिप्पणी करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है और जो लोग टिप्पणी से मना कर रहे है उन्हें जेल भेजने का डर दिखाया जा रहा है।
पुलिस मुझे फर्जी मामले में फंसाने का भी प्रयास कर रही है। ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति के लोग जिन पर दर्जनों अपराधिक मुकदमें है उनसे सोशल मीडिया के माध्यम से अभ्रद टिप्पणी करवाई जा रही है जोकि अत्यंत ही चिंताजनक एवं माहौल खराब करने का प्रयास है।
ACP पर लगाए गंभीर आरोप
शराब के नशे में श्रीरामकथा को रूकवाने पहुंचे एसीपी अंकुर विहार के द्वारा अनुशासनहीनता की पराकाष्ठा पार करते हुए अपने नंबर 9643327920 से लोनी के ‘बेबाक खबर’ व अन्य व्हाट्सअप ग्रुपों पर एक ‘ट्रोलर’ की भांति मेरे खिलाफ अपने उच्च अधिकारियों के कहने पर वीडियो व तस्वीरों को सुविधानुसार परिभाषित करते हुए व्हाट्सअप मैसेज प्रसारित कर रहे है।
विधायक ने प्रदेश अध्यक्ष से कहा कि मामले की गंभीरता को समझते हुए मामले में कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित को निर्देशित करने की कृपा करें।