/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/29/AflPliYHBdzyqGLdJIl4.jpg)
गाजियाबाद, बाईबीएन संवाददाता। राकेश मार्ग स्थित श्री हनुमान शनि धाम मंदिर पर मंगलवार को राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी के निवासियों ने भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम मन्दिर में हनुमान जी की भोग लगाया गया। उसके बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। मन्दिर के महंत अशोक भारद्वाज ने विधि विधान से पूजन करवाया। इस मौके पर मौजूद गुलमोहर निवासी समाजसेवी अरविंद सिंघल ने कहा कि भगवान परशुराम से हमें जीवन मे संयम बरतने की सीख मिलती है।
PALAMU:-भगवान परशुराम जयंती पर कई कार्यक्रम आज
भगवान परशुराम के आदर्शों पर चलने का हमें संकल्प लेना चाहिए
परम् ज्ञानी और परम वीर होते हुए भी संतों की भांति जीवन जीने वाले भगवान परशुराम के आदर्शों पर चलने का हमें संकल्प लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति और सभ्यता की रक्षा के लिए हम सभी को मिलकर रहना चाहिए। इस मौके पर रश्मि चौधरी,आर के गर्ग,अरविंद सिंघल, प्रभात गर्ग, सनी डिंगरा, गौरव बंसल राजेश अग्रवाल, विशाल बिज, दयानंद बंसल ,योगेश शर्मा,अश्वनी , किंशुक बंसल ,यशपाल खुराना आदि ने सहयोग किया।