/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/26/Olwt7noQVSd8TCnhRLZK.jpg)
गाजियाबाद: चारु कैसल फाउंडेशन द्वारा आयोजित “चारु कैसल इंटरनेशनल चिल्ड्रन आर्ट एग्जीबिशन” 26 मई से संजय नगर फ्लाईओवर के नीचे शुरू हो गई है। यह दिल को छू लेने वाली प्रदर्शनी भारत सहित पोलैंड, मलेशिया, थाईलैंड, कंबोडिया, रूस, किर्गिस्तान, कोरिया, लातविया, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, रोमानिया और दुबई जैसे देशों के बच्चों द्वारा बनाई गई 1000 से अधिक पेंटिंग्स और कलाकृतियों को एक मंच पर प्रस्तुत करती है।
इस प्रदर्शनी में युवा कलाकारों की रचनात्मकता और कल्पनाशीलता को देखने का अनूठा अवसर मिलेगा। ये कलाकृतियाँ शहरों की हलचल से लेकर ग्रामीण शांति तक, विभिन्न दृष्टिकोणों, परंपराओं और भविष्य की आशाओं को रंगों और संस्कृति के माध्यम से जीवंत करती हैं। प्रदर्शनी में वॉटर कलर्स, ऑयल पेंटिंग्स, क्रेयॉन्स और मिक्स्ड मीडिया जैसी विविध शैलियों में बनी कलाकृतियाँ शामिल हैं, जो कला की सार्वभौमिक भाषा को दर्शाती हैं।
यूनेस्को के साथ है साझेदारी
चारु कैसल फाउंडेशन, गाजियाबाद ने गाजियाबाद नगर निगम और सीआईओएफएफ इंडिया (यूनेस्को का आधिकारिक साझेदार) के सहयोग से, वैश्विक भागीदारों और स्कूलों के साथ मिलकर इस प्रदर्शनी को आयोजित किया है। यह आयोजन सीमाओं से परे रचनात्मकता और सांस्कृतिक एकता का उत्सव है।
फाउंडेशन के चेयरमैन कपूर वी. भान ने कहा, “यह प्रदर्शनी कला के माध्यम से शांति, एकता और आनंद जैसे साझा मूल्यों को व्यक्त करती है। विभिन्न पृष्ठभूमियों के बच्चे अपनी रचनाओं के जरिए इन मूल्यों को प्रस्तुत करते हैं, जो बेहद प्रेरणादायक है। हमारी पेंटिंग प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों की अनूठी कला समाज और संस्कृति के प्रति उनकी गहरी समझ को दर्शाती है।”
आगामी चार दिनों (26 मई से 30 मई 2025) तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में 2000 से अधिक कलाकृतियों का प्रदर्शन किया जाएगा। फाउंडेशन के जनरल सेक्रेटरी पवन कपूर ने कहा, “ऐसी गतिविधियाँ विभिन्न संस्कृतियों को एक मंच पर लाती हैं और युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देती हैं। यह यूनेस्को के संस्कृति और कला के प्रचार के उद्देश्यों को समर्थन देता है।
ghaziabad dm | Ghaziabad District Hospital | Ghaziabad Crime News | Ghaziabad administration | Dhir Singh Ghaziabad | BJP MP protest Ghaziabad | BJP Ghaziabad | ghaziabad | Ghaziabad Field reporting | ghaziabad latest news | ghaziabad news | Ghaziabad news today | ghaziabad police | Ghaziabad Police Case | Ghaziabad Reactions | Ghaziabad Reporting | Ghaziabad Viral News | zila ghaziabad