Advertisment

Ghaziabad News - राहुल गांधी पाकिस्तान से चुनाव लड़े तो जीत जाएंगे: आचार्य प्रमोद कृष्णन

यह बयान निश्चित रूप से राजनीतिक माहौल को और गर्म करेगा। जहां एक ओर विपक्ष इसे कांग्रेस के खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल कर सकता है, वहीं कांग्रेस के लिए यह अपने दमदार जवाब के साथ स्थिति को संभालने की चुनौती होगी।

author-image
Kapil Mehra
Google
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

राहुल गांधी और कांग्रेस पर निष्कासित नेता प्रमोद कृष्णन का तीखा हमला, पाकिस्तान से चुनाव लड़ें तो जीत जाएंगे।

कांग्रेस पार्टी से निष्कासित नेता प्रमोद कृष्णन ने पार्टी और नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। कृष्णन ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि राहुल गांधी यदि पाकिस्तान से चुनाव लड़ें तो बहुत अच्छे हुकूमत से जीत जाएंगे। उन्होंने राहुल गांधी के कथित पाकिस्तान प्रेम पर निशाना साधते हुए दावा किया कि यह किसी से छिपा नहीं है।

प्रमोद कृष्णन ने अपने गाजियाबाद आवास पर कांग्रेस की कार्यशैली और रुख पर सवाल उठाते हुए कहा कि पार्टी का मुख्य काम देश की सेना पर सवाल खड़े करना है। उन्होंने कहा, पहले विपक्ष सर्जिकल स्ट्राइक और अन्य सैन्य कार्रवाइयों के बाद सबूत मांगता था। अब जब सेना ने ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों के बाद रोज़ सबूत पेश किए, तो अब कांग्रेस और विपक्ष सेना पर ही सवाल उठाने लगे हैं।

Advertisment

कृष्णन के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। उनके इस कथन को कांग्रेस के खिलाफ उनकी नाराजगी और पार्टी से निष्कासन के बाद की कड़वाहट के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, कांग्रेस की ओर से अभी तक इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

कृष्णन का निष्कासन और पृष्ठभूमि

प्रमोद कृष्णन को कांग्रेस ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निष्कासित किया था। इसके बाद से वे समय-समय पर पार्टी और इसके नेतृत्व के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं। उनके इस ताजा बयान ने एक बार फिर कांग्रेस को विपक्ष के निशाने पर ला दिया है।

Advertisment

विवाद का केंद्र राहुल गांधी

राहुल गांधी और कांग्रेस पर अक्सर विपक्षी दलों, खासकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), द्वारा देश की सुरक्षा और सेना के मुद्दों पर गलत बयानबाजी का आरोप लगाया जाता रहा है। कृष्णन का यह बयान भी उसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है। उनके “पाकिस्तान प्रेम” वाले बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

ghaziabad | BJP Ghaziabad | Ghaziabad administration | Ghaziabad District Hospital | ghaziabad dm | Ghaziabad Field reporting | ghaziabad latest news | ghaziabad news | Ghaziabad news today | Ghaziabad Reactions | Ghaziabad protest | Ghaziabad Viral News | zila ghaziabad

ghaziabad zila ghaziabad ghaziabad latest news Ghaziabad District Hospital ghaziabad dm ghaziabad news Ghaziabad administration Ghaziabad Viral News Ghaziabad protest Ghaziabad news today Ghaziabad Reactions Ghaziabad Field reporting BJP Ghaziabad
Advertisment
Advertisment