Advertisment

Ghaziabad News - सांसद अतुल गर्ग की UAE यात्रा: कूटनीति की नई उड़ान

गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग देश का प्रतिनिधित्व करने व पाकिस्तान द्वारा पोषित आतंकवाद की जानकारी विश्व पटल पर रखने के लिए इन दिनों विदेश यात्रा पर है। गर्ग यूपी के इकलौते सांसदों हैं जिन्हें ये जिम्मेदारी मिली है।

author-image
Kapil Mehra
एडिट
अतुल गर्ग (सांसद)

अतुल गर्ग (सांसद)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

गाजियाबाद के लोकप्रिय सांसद अतुल गर्ग आज एक अनोखे मिशन पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के लिए रवाना हुए। भारत सरकार ने उन्हें एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में चुना है, जो पाकिस्तान के साथ हाल के तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत का पक्ष वैश्विक मंच पर रखेगा।

मिशन UAE: भारत की कूटनीति का नया रंग

भारत सरकार ने पाकिस्तान के आतंकवाद प्रायोजित मंसूबों को दुनिया के सामने बेनकाब करने के लिए सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को 33 देशों में भेजने का फैसला किया है। गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग इस मिशन के लिए चुने गए उत्तर प्रदेश के एकमात्र सांसद हैं, जो UAE, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो, सियरा लियोन और लाइबेरिया की यात्रा करेंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज, शिवसेना सांसद श्रीकांत एकनाथ शिंदे, और अन्य दिग्गज शामिल हैं, जो आतंकवाद के खिलाफ भारत की "जीरो टॉलरेंस" नीति को मजबूती से पेश करेंगे।

Advertisment

अतुल गर्ग, जो पहले ही ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना की तारीफ कर चुके हैं, इस बार वैश्विक मंच पर भारत का दम दिखाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने हाल ही में कहा था,

"हमारी सेना ने आतंकवादियों को उनके गढ़ में घुसकर मारा, और यह भारत के तिरंगे की शान की रक्षा का प्रतीक है।" 

केंद्र से मिली जिम्मेदारी 

Advertisment

सूत्रों के मुताबिक, इस प्रतिनिधिमंडल को विदेश मंत्रालय ने विशेष ब्रीफिंग दी है, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई की सटीक जानकारी दी गई। गर्ग जी, जो पहले चंडीगढ़ और दिल्ली चुनावों में भी अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं, इस बार वैश्विक मंच पर भारत की बात रखने के लिए चुने गए। 

गाजियाबाद की उम्मीद, वैश्विक मंच पर

यह यात्रा गाजियाबाद के लिए एक ऐतिहासिक पल है। अतुल गर्ग न केवल आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को दुनिया के सामने रखेंगे, बल्कि गाजियाबाद की शान को भी वैश्विक पटल पर ले जाएंगे। उनकी जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता पर कोई शक नहीं। जैसे ही वे UAE की धरती पर कदम रखेंगे, गाजियाबाद की जनता की निगाहें उनके हर कदम पर होंगी। जब गर्ग जी UAE से लौटकर गाजियाबाद की मिट्टी में फिर से अपनी जड़ों को मजबूत करेंगे।

Advertisment

ghaziabad | BJP Ghaziabad | BJP MP protest Ghaziabad | Ghaziabad administration | Ghaziabad Crime News | Ghaziabad District Hospital | ghaziabad dm | Ghaziabad Field reporting | ghaziabad latest news | ghaziabad news | Ghaziabad news today | Ghaziabad protest | Ghaziabad Reactions | Ghaziabad Reporting | Ghaziabad Viral News | 22 february 2025 mp news | pakistan | ceasefire pakistan india | India Pakistan border tensions | india pakistan ceasefire | India Pakistan Latest News | india pakistan latest tension | India Pakistan latest updates | India Pakistan News

22 february 2025 mp news ghaziabad ghaziabad latest news Ghaziabad District Hospital ghaziabad dm pakistan ghaziabad news Ghaziabad administration Ghaziabad Viral News Ghaziabad Crime News Ghaziabad protest BJP MP protest Ghaziabad Ghaziabad news today india pakistan latest tension India Pakistan News India Pakistan Latest News Ghaziabad Reactions Ghaziabad Reporting Ghaziabad Field reporting BJP Ghaziabad india pakistan ceasefire ceasefire pakistan india India Pakistan latest updates India Pakistan border tensions
Advertisment
Advertisment