Advertisment

Ghaziabad News- सिक्ख समाज का ऑपरेशन सिंदूर को पूर्ण समर्थन: गाजियाबाद में तिरंगा शौर्य यात्रा में सेना की प्रशंसा

गाजियाबाद की तिरंगा शौर्य यात्रा और भारत माता की महाआरती न केवल ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का उत्सव थी, बल्कि यह देशवासियों की एकजुटता और सेना के प्रति उनके अटूट विश्वास का प्रतीक भी बनी।

author-image
Kapil Mehra
operation_sindoor
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

भारत माता सांस्कृतिक न्यास द्वारा आयोजित तिरंगा शौर्य यात्रा और भारत माता की महाआरती के अवसर पर सिक्ख समाज ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को पूर्ण समर्थन जताया। इस कार्यक्रम में सिक्ख समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय सेना की बहादुरी की सराहना करते हुए उनके प्रति गर्व और सम्मान व्यक्त किया। यात्रा के मुख्य अतिथि धर्मपाल सिंह और कार्यक्रम प्रमुख मयंक गोयल को इस आशय से अवगत कराया गया।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान को करारा जवाब

Advertisment

महानगर समन्वयक सरदार एस.पी. सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय सेना ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों का माकूल जवाब दिया है। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और हमारी वीर सेना ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाकर देश का मस्तक ऊंचा किया है। पूरा देश और सिक्ख समाज इस ऐतिहासिक कार्रवाई पर गर्व करता है और सेना का अभिनंदन करता है।" सरदार एस.पी. सिंह ने यह भी जोड़ा कि यदि पाकिस्तान भविष्य में सीजफायर का उल्लंघन करता है, तो उसे फिर से करारा सबक सिखाया जाना चाहिए।

तिरंगा शौर्य यात्रा में एकजुटता का प्रदर्शन

तिरंगा शौर्य यात्रा में सिक्ख समाज के प्रमुख सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर जसविंदर सिंह सनी, रविंदर सिंह जौली, जगमोहन सिंह सलूजा, मनजीत सिंह सेठी, हरप्रीत सिंह जग्गी, गगन सिंह अरोड़ा, इंद्रजीत सिंह टीटू, एस.एस. आनंद, डॉ. एस.एस. पुरी, जसपाल सिंह, दलजीत सिंह टिम्मी, अजीत सिंह नंदा, मनजीत सिंह साहिबाबाद, रविंद्र सिंह सग्गू, अजीत सिंह, कंवलजीत सिंह सिक्का, हरजोत सिंह, जसबीर सिंह, सुखविंदर सिंह, जगपाल सिंह, मोहन पाल सिंह, इकबाल सिंह सोढ़ी, मुखविंदर सिंह, सिमरन रंधावा, लवली कौर, शिवप्रीत सिंह, हरजोत सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisment

सिक्ख समाज का संदेश

सिक्ख समाज ने इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता और सेना के प्रति अटूट समर्थन का संदेश दिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए, जिससे देशभक्ति का माहौल और प्रबल हो गया। सिक्ख समाज ने स्पष्ट किया कि वे देश की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए हमेशा सेना और सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

ghaziabad | BJP Ghaziabad | Ghaziabad administration | Ghaziabad Crime News | Ghaziabad District Hospital | ghaziabad latest news | Ghaziabad Field reporting | ghaziabad news | Ghaziabad news today | Ghaziabad protest | Ghaziabad Reporting | Ghaziabad Viral News | Hospitals In UP’s Ghaziabad | public protest Ghaziabad 

ghaziabad ghaziabad latest news Ghaziabad District Hospital Hospitals In UP’s Ghaziabad ghaziabad news Ghaziabad administration Ghaziabad Viral News Ghaziabad Crime News Ghaziabad protest public protest Ghaziabad Ghaziabad news today Ghaziabad Reporting Ghaziabad Field reporting BJP Ghaziabad
Advertisment
Advertisment