Advertisment

Ghaziabad News - आंधी-तूफान का कहर: तीन की मौत, रैपिड रेल और मेट्रो सेवाएं ठप, शहर अंधेरे में डूबा

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी है। इस तबाही ने एक बार फिर शहर की बुनियादी ढांचे की कमियों को उजागर किया है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है

author-image
Kapil Mehra
एडिट
Delhi- NCR weather Storm, Heavy Rain

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

बुधवार देर शाम गाजियाबाद में आए भीषण आंधी-तूफान और बारिश ने शहर में भारी तबाही मचाई। तेज हवाओं, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। इस प्राकृतिक आपदा में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग घायल हुए। पेड़ों और बिजली के खंभों के गिरने से यातायात और बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई, जिससे शहर अंधेरे में डूब गया। रैपिड रेल और दिल्ली मेट्रो की सेवाएं भी बाधित रहीं।

Weather

तीन मौतों ने बिखेरा मातम

Advertisment

आंधी-तूफान के दौरान खोड़ा क्षेत्र में एक निजी स्कूल की चहारदीवारी ढहने से झुग्गियों पर मलबा गिर गया, जिसमें श्रमिक रविंद्र बिंद की पत्नी पानू देवी (38) की मौत हो गई। इस हादसे में रविंद्र और उनका आठ वर्षीय बेटा बबलू सहित दो अन्य बच्चे, 12 वर्षीय मिथलेश और आठ वर्षीय गणेश, गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को खोड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

एक अन्य घटना में, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से डरकर एक महिला नाले में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, गाजियाबाद-हापुड़ मार्ग पर एक बाइक सवार युवक पर पेड़ गिरने से उसकी जान चली गई। नंदग्राम में होर्डिंग गिरने से एक बाइक सवार की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया, और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisment

रैपिड रेल और मेट्रो सेवाएं ठप

तेज हवाओं ने न्यू अशोक नगर में नमो भारत रैपिड रेल स्टेशन के टिन शेड को उखाड़ दिया, जिसके कारण स्टेशन पर रेल सेवाएं अगले आदेश तक के लिए रोक दी गईं। यह स्टेशन हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित किया गया था, जिसके बाद इस हादसे ने संरचनात्मक सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिल्ली मेट्रो की सेवाएं भी प्रभावित हुईं, क्योंकि कई स्टेशनों पर पानी भर गया और पेड़ गिरने से रास्ते बाधित हो गए।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

Advertisment

पेड़ और खंभे गिरने से अंधेरा

आंधी की वजह से शहर के कई हिस्सों में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए। साहिबाबाद, वसुंधरा, इंदिरापुरम और लिंक रोड जैसे क्षेत्रों में बड़े-बड़े पेड़ सड़कों पर गिर गए, जिससे यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई। बिजली के खंभों और तारों के टूटने से कई कॉलोनियों और बाजारों में अंधेरा छा गया। साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर भी एक पेड़ गिरने से रेल सेवाएं बाधित हुईं। नगर निगम की टीमें देर रात तक गिरे पेड़ों को हटाने और व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटी रहीं, लेकिन कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल होने में समय लगा।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने इस आपदा पर तत्काल संज्ञान लिया और मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने घायलों के इलाज के लिए अस्पतालों में विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही, चरमराई व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य शुरू किया गया। डीएम ने शहरवासियों से अपील की कि वे ऐसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान सावधानी बरतें और खुले स्थानों पर न जाएं।

Hospitals In UP’s Ghaziabad | Ghaziabad Viral News | Ghaziabad Reporting | Ghaziabad Reactions | Ghaziabad protest | Ghaziabad Police Case | ghaziabad police | Ghaziabad news today | ghaziabad news | ghaziabad latest news | Ghaziabad Field reporting | ghaziabad dm | Ghaziabad District Hospital | Ghaziabad Crime News | Ghaziabad administration Hospitals In UP’s Ghaziabad

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

ghaziabad police ghaziabad latest news Ghaziabad District Hospital ghaziabad dm Hospitals In UP’s Ghaziabad ghaziabad news Ghaziabad administration Ghaziabad Viral News Ghaziabad Crime News Ghaziabad Police Case Ghaziabad protest Ghaziabad news today Ghaziabad Reactions Ghaziabad Reporting Ghaziabad Field reporting
Advertisment
Advertisment