Advertisment

Ghaziabad News-नंदग्राम में कपड़ा कारोबारी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

नंदग्राम के राजनगर एक्सटेंशन की सेवी विला डे सोसायटी में शनिवार देर रात कपड़ा कारोबारी ने फंदा लगाकर जान दे दी। पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना की वजह भी सामने नहीं आई है।

author-image
Kapil Mehra
suicide

फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

नंदग्राम के राजनगर एक्सटेंशन स्थित सेवी विला डे सोसायटी में शनिवार देर रात एक दुखद घटना सामने आई। कपड़ा कारोबारी मोहित गुप्ता (40) ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि मृतक की पहचान मोहित गुप्ता के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी कामिनी के साथ सेवी विला डे सोसायटी में रहते थे।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

Advertisment

पत्नी नहीं थी घर पर

घटना के समय कामिनी अपने मायके गई थीं और मोहित घर पर अकेले थे। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है, जिसमें यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि मोहित ने यह कदम क्यों उठाया। पड़ोसियों और परिजनों से पूछताछ जारी है।

Advertisment

यह घटना स्थानीय लोगों के लिए सदमे का कारण बनी हुई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई इस मामले से संबंधित जानकारी रखता है, तो वह सामने आए।

ghaziabad | Ghaziabad administration | ghaziabad dm | ghaziabad latest news | ghaziabad news | ghaziabad police | Emotional Suicide Note | Crime in India | crime news | Crime News India | cyber crime | cyber crimes

crime news ghaziabad ghaziabad police ghaziabad latest news ghaziabad dm ghaziabad news cyber crimes cyber crime Crime in India Crime News India Emotional Suicide Note Ghaziabad administration
Advertisment
Advertisment