Advertisment

Ghaziabad- दिल्ली एनसीआर में हुए अब दो एयरपोर्ट, यात्रियों का बचा समय

गाजियाबाद में स्थित हिंडन सिविल एयरपोर्ट से जहां कल गोवा कोलकाता की फ्लाइट सेवा शुरू हुई वहीं आगरा गुड़गांव फरीदाबाद नोएडा के निवासियों के लिए यह एयरपोर्ट किसी वरदान से काम नहीं है दिल्ली एयरपोर्ट जाने में लगते थे दो से तीन घंटे अतिरिक्त

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है इंहिंडन एयरपोर्ट

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

NCR को मिला पहला डॉमेस्टिक एयरपोर्ट फरीदाबाद, नोएडा, गुरुग्राम के यात्रियों के लिए हुई आसानी।

गोवा जाने के लिए न केवल गाजियाबाद से यात्री पहुंचे बल्कि गुड़गांव, फरीदाबाद और आगरा के लोग भी हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे। सुबह करीब 8 बजे से ही एयरपोर्ट पर यात्रियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था।

IGI जाने में 2 घंटे ज्यादा लगते थे 

अपने शहर से ही गोवा के लिए फ्लाइट मिलने की खुशी जहां गाजियाबाद के लोगों को थी वहीं आगरा व बुलंदशहर से आए लोग भी इस बात से खुश थे कि उनका दो घंटा और बच गया। आगरा के यात्री ने बताया इस बार वह लोग गोवा की फ्लाइट सर्च कर रहे थे तो हिंडन एयरपोर्ट का विकल्प आया तो तुरंत टिकट बुक करा लिया।

यह भी पढ़ें - अब दूर नहीं गाजियाबाद से गोवा, उड़ान भरेगी आज पहली फ्लाइट

दिल्ली NCR में हुए 2 एयरपोर्ट 

Advertisment

गुड़गांव से गोवा जाने के लिए हिंडन एयरपोर्ट पहुंची स्वाती ने बताया कि अब लोगों के पास विकल्प रहेगा। दिल्ली एनसीआर में दो एयरपोर्ट होने से लोगों को फायदा मिलेगा।

विधायक बोले अब अयोध्या और प्रयागराज के लिए शुरू कराएंगे उड़ान

न केवल शहर बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए यह खुशी की बात है कि हिंडन एयरपोर्ट से गोवा जैसे शहरों के लिए उड़ान शुरू हो गई है। हमारा प्रयास है कि आने वाले दिनों में अयोध्या और प्रयागराज के लिए उड़ान शुरू हो सके। संजीव शर्मा, नगर विधायक

यह भी पढ़ें - नगर आयुक्त ने टैक्स कलेक्शन को लेकर करी टैक्स विभाग की समीक्षा

लखनऊ के लिए उड़ान जरूरी

Advertisment

हिंडन से गोवा के लिए उड़ान शुरू कराने में सांसद अतुल गर्ग का विशेष योगदान रहा है। उड़ान के प्रति लोगों में उत्साह भी है। अब इसके बाद लखनऊ के लिए उड़ान शुरू करना ज्यादा जरूरी है। इसके लिए भी प्रयास हो रहे हैं। नंद किशोर गुर्जर, लोनी विधायक

पश्चिमी यूपी के लोगों के लिए है तोहफा

हिंडन एयरपोर्ट से नई शहरों का उड़ान शुरू होना न केवल गाजियाबाद बल्कि पश्चिमी यूपी के लोगों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। गोवा और बंगलूरू जैसे शहर के लिए यहां से उड़ान शुरू होने से लाखों लोगों को लाभ मिलेगा। अजीतपाल त्यागी, मुरादनगर विधायक

यह भी पढ़ें - ढाबों के बाहर खड़े ट्रकों से करता था डीज़ल चोरी, पुलिस ने माल समेत पकड़ा

Advertisment
Advertisment