Advertisment

Ghaziabad- सार्वजनिक जगह पर शराब पीने वाले हो जाएं सावधान

गाजियाबाद में इन दिनों पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वाले शराबियों पर शिकंजा कसा हुआ है नियमित रूप से शाम 6:30 से रात्रि 9:30 तक एक विशेष अभियान चलाया जाता है जिसमें सार्वजनिक जगह पर शराब पीने वाले शराबियों की धर पकड़ कर उनके विरुद्ध

author-image
Kapil Mehra
पुलिस

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

अगर आप है शराब पीने के शौकीन तो रहे सावधान!

गाजियाबाद पुलिस की है आप पर नजर। 

जी हां हम बात कर रहे हैं गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की इन दिनों गाजियाबाद पुलिस उन लोगों पर शिकंजा कसे हुए हैं जो सार्वजनिक स्थान पर अपनी गाड़ी लगाकर या खड़े होकर शराब पीते हैं।

पक्षकार नहीं कर सकेंगे बयान बाजी, अदालत से जारी हुए ऑनलाइन वारंट

मिल रही थी शिकायते 

लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस नियमित रूप से इस तरह की चेकिंग अभियान चलाती है इसमें शराब पी रहे लोगों को पकड़ उनके विरुद्ध चालान की कार्रवाई करती है

नगर जोन पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के सभी थाना क्षेत्रों में दिनांक 10.02.25 को शाम 06:30 बजे से लेकर 09:30 बजे तक शराब ठेकों के आसपास व सड़क के किनारे सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों की चेकिंग का एक सघन अभियान चलाया गया,

महागुन ग्रुप पर GST विभाग की बड़ी कार्रवाई , पकड़ी 6.80 करोड़ की टैक्स चोरी

Advertisment

308 शराबियों को पकड़ा 

जिसमें ऐसे 308 व्यक्तियों को, जिनके द्वारा सार्वजनिक रूप से खुलेआम सड़क पर शराब का सेवन किया जा रहा था।

डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि लगातार पुलिस कमिश्नरेट को शिकायतें आ रही थी कि बाजार के समीप जो शराब के ठेके हैं वहां सड़क पर लोग खड़े होकर शराब पीते हैं।

महिलाओं की सुरक्षा 

जिससे आसपास के लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा था खासकर शाम के समय जब महिलाएं बाजार से खरीदारी कर कर अपने घर की तरफ जा रही होती है तो उन्हें इस तकलीफ का सामना करना पड़ता है।

Advertisment

इसलिए गाजियाबाद पुलिस नियमित रूप से अब शराबियों के विरुद्ध सख्त अभियान चला रही है जो आगे भी यथावत चलता रहेगा।

हिंडन एयर बेस में पकड़ा गया तेंदुआ, वन विभाग ने छोड़ा राजा जी टाइगर रिजर्व में

पकड़े गए सभी शराबियों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया व उनका मेडिकल कराते हुए 34 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया।इस अभियान में सभी सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों के द्वारा विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की गयी।

Advertisment

थानावार चालान की स्थिति 

कोतवाली नगर -61

विजयनगर -58

सिहानी गेट -35

नंदग्राम -60

कविनगर -42

मधुबन बापूधाम - 52

कुल –308 व्यक्तियों के विरुद्ध 34 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई गयी।

Advertisment
Advertisment