Advertisment

Ghaziabad-पुलिस ने पकड़े शातिर चोर, रात में देते थे वारदात को अंजाम

थाना इंदिरापुरम पुलिस ने चोरों के एक शातिर गिरोह पकड़ा है, यह रात में गाड़ी की नंबर प्लेट बदलकर करते थे रेकी और गाड़ियों की बैटरियां पर करते थे हाथ साफ।

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

थाना इंदिरापुरम पुलिस

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में कारों से बैटरी चोरी करने वाले तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 16 बैटरी और एक कार भी बरामद की गई

यह भी पढ़ें - रक्षा राज्य मंत्री ने किया राइज इन इंडिया एग्जीबिशन 2025 का उद्घाटन

रात में करते थे रेकी 

थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में कारों से बैटरी चोरी करने वाले तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 16 बैटरी वह कर बरामद की गई पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि दिल्ली एनसीआर में रात्रि के समय रेकी करके रात्रि में कारो की बैटरी को अपना निशाना बनाया करते थे।

यह भी पढ़ें - निगम करवाएगा 2 किलोमीटर लंबे नाले का निर्माण

पुलिस पूछताछ में बताएं कि यह लोग i10 गाड़ी के नंबर प्लेट बदलकर रात्रि में घर के बाहर खड़ी गाड़ियों की रेकी कर मौके पर उपकरणों के द्वारा गाड़ियों से बैटरी चोरी कर अपनी डिक्की में रखकर फरार हो जाते थे।

Advertisment

जिसके बाद यह दिल्ली जाकर पहले वाली नंबर प्लेट लगा देते थे इन लोगों से बरामद करो कि 16 बैटरियां भी पांच कर की बैटरी इन तीनों ने मिलकर पूर्व में चोरी की थी दिल्ली में परवेज नाम की कबड्डी को इन बैटरी को बेचकर आपस में पैसे बाट लिया करते थे।

यह भी पढ़ें - बदमाशों के हौसले बुलंद, थाने के नजदीक छीना छात्रा का मोबाइल

Advertisment
Advertisment