Advertisment

Ghaziabad pollutation: गाजियाबाद की हवा हुई कुछ साफ, अब सभी जगह लो खुलकर सांस

गाजियाबाद में रविवार रात से प्रदूषण स्तर सुधार की तरफ है। सोमवार दोपहर में समूचे महानगर का प्रदूषण लेबल सुधर गया है। जिससे अब यहां के लोग खुलकर साफ हवा में सांस ले सकते हैं। काफी दिन बाद लोगों को स्वच्छ हवा नसीब हो रही है।

author-image
Neeraj Gupta
लेबल
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, बाईबीएन संवाददाता। गाजियाबाद में रविवार रात से प्रदूषण स्तर सुधार की तरफ है। सोमवार दोपहर में समूचे महानगर का प्रदूषण लेबल सुधर गया है। जिससे अब यहां के लोग खुलकर साफ हवा में सांस ले सकते हैं। काफी दिन बाद लोगों को स्वच्छ हवा नसीब हो रही है। 

Ghaziabad weather forecast: टेंपरेचर होगा कम और हल्की हवाएं भी देंगी गर्मी से राहत, प्रदूषण लेबल अभी असामान्य

दोपहर 12 बजे AQI लेबल 89 पर आया

गाजियाबाद जिले का AQI लेबल 100 के पार चल रहा था लेकिन काफी दिन बाद प्रदूषण में मामूली सुधार हुआ है। आज दोपहर 12 बजे AQI लेबल 100 के नीचे 89 पर पहुंच गया है। जिससे अब मोहन नगर, वसुंधरा, इंदिरापुरम, इंदिरापुरम1, लोनी, लोनी देहात, राजनगर एक्सटेंशन, सूर्यनगर का स्तर अब पहले से बेहतर हो गया है। Moderate (मध्यम) जो लोगों के लिए काफी राहत भरा है।

Ghaziabad weather forecast: अब टेंपरेचर धीरे धीरे होगा कम तो गर्मी से मिलेगी राहत, प्रदूषण लेबल में भी सुधार

लोनी और लोनी देहात का लेबल बॉर्डर पर

Advertisment

हवा की गति सामान्य होते ही अन्य सभी का स्तर बेहतर हुआ है लेकिन लोनी और लोनी देहात का अभी बॉर्डर लेबल पर आने से राहत की बात है। तेज हवाओं के चलने के साथ AQI कम होने लगता है। 

कुछ दिनों से लगातार AQI घट रहा है

पिछले सप्ताह से दिन से हवा की गति सामान्य रही। गाजियाबाद का AQI 300 पार पहुंच गया तेज। दिल्ली से सटा लोनी इलाका सबसे अधिक प्रदूषित रहा, लोनी के बाद इंदिरापुरम की हवा भी अधिक खराब हुई। इंदिरापुरम का AQI भी रेड जोन में आ गया था। लेकिन एक सप्ताह से AQI लेबल सामान्य की तरफ आने लग।  

Real-time Air Pollution Level

Location। Status AQI

Indirapuram Moderate 77

Indirapuram। Moderate 79

Loni Dehat Moderate 87

Loni Dehat। Moderate 97

Mohan Nagar Moderate 86

Raj Nagar Ex. Moderate 82

Sanjay Nagar Moderate 90

Surya Nagar Moderate 86

Vasundhara Moderate 80

Ghaziabad Viral News Ghaziabad news today ghaziabad news ghaziabad latest news
Advertisment
Advertisment