Advertisment

Ghaziabad Pollutation Label: प्रदूषण लेबल फिर हुआ UNHEALTHY, एकसाथ AQI पहुंचा 150 पार

समूचे गाजियाबाद में मंगलवार को प्रदूषण का स्तर UNHEALTHY हो गया है। एकसाथ फिर से हालत बिगड़ गई हैं। अब फिर से साफ हवा में सांस लेना मुश्किल हो जाएगा। जिले का AQI 162 पहुंच गया है। तेज हवा चलने पर ही राहत मिल सकेगी वरना स्तर गंभीर की तरफ बढ़ जाएगा।

author-image
Neeraj Gupta
Aqi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, बाईबीएन संवाददाता। समूचे गाजियाबाद में मंगलवार को प्रदूषण का स्तर UNHEALTHY हो गया है। एकसाथ फिर से हालत बिगड़ गई हैं। अब फिर से साफ हवा में सांस लेना मुश्किल हो जाएगा। जिले का AQI 162 पहुंच गया है। तेज हवा चलने पर ही राहत मिल सकेगी वरना स्तर गंभीर की तरफ बढ़ जाएगा। 

Ghaziabad weather forecast: टेंपरेचर होगा कम और हल्की हवाएं भी देंगी गर्मी से राहत, प्रदूषण लेबल अभी असामान्य

गाजियाबाद में मौसम से फिलहाल राहत मिलती रहेगी लेकिन प्रदूषण फिर से गंभीर (Severel) हालात पैदा कर देगा। गाजियाबाद जिले का AQI घटकर 100 के नीचे तक सोमवार को ही पहुंचा था लेकिन आज मंगलवार को फिर से हालात बिगड़ गए। लोनी, लोनी देहात, वसुंधरा, संजय नगर, राजनगर एक्स. में प्रदूषण का स्तर AQI लेबल 162 एकसाथ पहुंचने से स्वास्थ्य के लिए घातक UNHEALTHY हो गया है। बाकी जगह की स्थिति भी UNHEALTHY की श्रेणी में है। हवा तेज होने पर ही प्रदूषण लेबल कुछ ठीक होने की उम्मीद है।

Ghaziabad weather forecast: अब टेंपरेचर धीरे धीरे होगा कम तो गर्मी से मिलेगी राहत, प्रदूषण लेबल में भी सुधार

हरेक जगह हवा हुई जहरीली, खुले में सांस लेना मुश्किल

Advertisment

अगर मौसम और प्रदूषण स्तर खराब होता रहा तो जिले का हाल खराब हो जाएगा, यहां साफ हवा मिलना असम्भव हो जाएगी। इंदिरापुरम, लोनी, वसुंधरा, साहिबाबाद, गाजियाबाद, संजयनगर, सूर्यनगर, लोनी देहात आदि का स्तर सोमवार शाम से ही खराब चल रहा है। 

एक्यूआई ने गाजियाबाद जिले में एकसाथ उछाल मारा

पिछले सप्ताह से हवा की गति सामान्य रही। सप्ताह के अंत से सोमवार तक गाजियाबाद का AQI 100 के नीचे आ गया था और बेहतरी की उम्मीद की जा रही थी लेकिन एकसाथ 50 से अधिक AQI बढ़कर 162 पर पहुंच कर स्वास्थ्य के लिए घातक unhealthy की श्रेणी में आ गया। पर था। 

दिल, दमा और शुगर मरीज सावधान रहें: डॉ संजय विनायक 

वरिष्ठ फिजिशियन डॉ संजय विनायक का कहना है कि लगातार AQI का बढ़ना स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। लोग मास्क पहनकर two-wheeler चलाएं। Morning वॉक के दौरान सावधानी बरतें। दिल, दमा, बीपी, शुगर के मरीज विशेष सावधानी बरतें।

Real-time Air Pollution Level

Location। Status AQI

Indirapuram UnHealthy 156

Indirapuram। UnHealthy 153

Loni Dehat UnHealthy 168

Loni Dehat। UnHealthy 166

Mohan Nagar UnHealthy 161

Raj Nagar Ex. UnHealthy 165

Sanjay Nagar UnHealthy 164

Surya Nagar UnHealthy 168

Vashundhara UnHealthy 161

Ghaziabad news today ghaziabad news ghaziabad latest news ghaziabad dm
Advertisment
Advertisment