Advertisment

Ghaziabad- हिंडन को जिंदा करने की मुहिम फिर शुरू होगी

दम तोड़ती हिंडन को फिर एक बार जीवित करने की कवायत लखनऊ से शुरू हो चुकी है, अब मेरठ मंडल में हिंडन को जीने दो विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस मुहिम में हिंडन के साथ अन्य सहायक नदियों को भी लेने पर विचार हो रहा है।

author-image
Kapil Mehra
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

वर्षों पूर्व चले निर्मल हिंडन अभियान की तर्ज पर अब मेरठ मंडल में हिंडन को जीने दो विशेष अभियान चलाया - जाएगा। इस मुहिम में हिंडन के साथ अन्य सहायक नदियों को भी लेने पर विचार हो रहा है।

यह भी पढ़ें - किसान आंदोलन ने लिया उग्र रूप: आत्मदाह की चेतावनी के बीच तनाव चरम पर

मेरठ मंडल के  कमिश्नर डा. हृषिकेश भाष्कर यशोद - इस अभियान की शुरुआत करेंगे। हिंडन की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री -योगी आदित्यनाथ तक शिकायत पहुंची हैं। बताया गया है कि हिंडन नदी की  स्थिति बीच में कुछ सही हुई थी, लेकिन फिर स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे में विशेष अभियान चलाकर हिंडन नदी की खराब स्थिति के प्रति लोगों में जागरूकता लाने और उसे बचाने के लिए काम किया जा सकता है। 

Advertisment

सब की भागीदारी शामिल हो

इस अभियान में स्थानीय लोगों, पर्यावरण संगठन और सरकारी संस्थाओं को भी शामिल किया जाएगा। अभियान के तहत हिंडन नदी की सफाई, प्रदूषण नियंत्रण और जल प्रबंधन के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जाने की योजना है।

यह भी पढ़ें - इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में 11 अप्रैल को मनाया जाएगा सिल्वर जुबली उद्घभव 2025

Advertisment

उद्देश्य है कि हिंडन को फिर से स्वच्छ और जीवंत नदी बनाने के लिए काम हो। बागपत और गाजियाबाद में लिया गया संज्ञान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंडन नदी को अविरल बनाने के लिए अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल कर लिया है। जब पिछले वर्ष मुख्यमंत्री बागपत के दौरे पर थे तब उन्होंने इसके लिए कार्ययोजना बनाकर काम शुरू कराने को कहा था।

river | delhi yamuna river cleaning | yamuna river cleanup | ghaziabad | ghaziabad latest news | ghaziabad news | zila ghaziabad 

यह भी पढ़ें - तेज रफ्तार गाड़ी पेड़ से टकराई, दो युवकों की दर्दनाक मौत

yamuna river cleanup ghaziabad zila ghaziabad ghaziabad latest news delhi yamuna river cleaning ghaziabad news river
Advertisment
Advertisment