Advertisment

Ghaziabad- सेव मदर अर्थ मिशन के तहत ढाई लाख किलो प्लास्टिक अपशिष्ट को इकट्ठा किया गया

सेव मदर अर्थ मिशन के तहत ढाई लाख किलो प्लास्टिक अपशिष्ट को इकट्ठा किया गया, इस मिशन में 20 हज़ार से अधिक वॉलिंटियर्स 250 से अधिक सोसाइटी,शिक्षण संस्थाएं आदि ने अपना सहयोग दिया

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

Save earth मिशन के आयोजकों ने ढाई लाख किलो प्लास्टिक अपशिष्ट

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

सेव मदर अर्थ मिशन के आयोजकों ने ढाई लाख किलो प्लास्टिक अपशिष्ट संग्रहण की उपलब्धि हासिल की।

2,50,000 किलोग्राम प्लास्टिक अपशिष्ट संग्रहण का आंकड़ा पार करना!

56 महीनों में, हमने प्रति माह औसतन 4,500 किलोग्राम प्लास्टिक अपशिष्ट संग्रहित किया है।

Advertisment

20,000 से अधिक व्यक्ति, 250+ सोसाइटी, शैक्षणिक संस्थान, कार्यालय और कंपनियां इस मिशन में शामिल हैं।

उल्लेखनीय उपलब्धियां:

58 सोसाइटियों ने 1,000 किलोग्राम का आंकड़ा पार किया है।

Advertisment

2 सोसाइटी ने 15,000 किलोग्राम से अधिक संग्रहित किया है।

2 सोसाइटी ने 10,000 किलोग्राम और 15,000 किलोग्राम के बीच संग्रहित किया है।

4 सोसाइटी ने 5,000 किलोग्राम और 10,000 किलोग्राम के बीच संग्रहित किया है।

Advertisment

50 सोसाइटी ने 1,000 किलोग्राम और 5,000 किलोग्राम के बीच संग्रहित किया है।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

पर्यावरण पर प्रभाव:

इस प्लास्टिक अपशिष्ट को संग्रहित और रिसाइकल करके, हमने लगभग 8,75,000 किलोग्राम CO2 को पर्यावरण से कम करने में सफलता प्राप्त की है।

सेव मदर अर्थ मिशन के आयोजकों ने मदर अर्थ को बचाने के लिए सभी से जुड़ें रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अपने साथ और को जोड़े ताकि ज्यादा से ज्यादा प्लास्टिक को कूड़े के ढेर में जाने से बचाया जा सके।

मिशन को टीम आईपीसीए और डाबर इंडिया का समर्थन प्राप्त है। मिशन के आयोजकों ने इन दोनों संगठनों के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया है।

मिशन के आयोजकों ने सभी से अपील की है कि वे प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के उनके प्रयासों में शामिल हों। उन्होंने कहा कि आइए हम साथ मिलकर प्रदूषण को कम करने में सहयोग जारी रखें और एक स्वच्छ, हरित भविष्य बनाने के सामूहिक प्रयास का हिस्सा बनें।

ghaziabad | ghaziabad dm | ghaziabad latest news | ghaziabad news | environment | environmental protection | Environmental Protest India | india environmental news

environmental protection india environmental news ghaziabad ghaziabad latest news ghaziabad dm ghaziabad news Environmental Protest India environment
Advertisment
Advertisment