/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/06/vKcjAUvx6v4W5Ukc6Ww1.jpg)
मौसम
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। गाजियाबाद में आज बुधवार सुबह से सूरज की तपिश के साथ बादलों की लुकाछिपी का खेल भी दिनमें देखने को मिलता रहेगा। तेज धूप भी दिन भर गर्मी से तनिक भी राहत नहीं मिलने के संकेत दे रही है। जिले का पॉल्यूशन लेबल भी फिर से बिगड़ कर खराब की श्रेणी में आ गया है।
Ghaziabad weather: बारिश से राहत भी आफत भी, मौसम ठंडा, मगर जाम का झाम
पिछले कई दिनों से मौसम के तेवर चटख चल रहे हैं। अब अधिकतम और न्यूनतम तापमान बढ़ने से गर्मी फिर से रंग दिखा रही है। मंगलवार को दिन में गर्मी अपने रंग में थी और होश उड़ाए रखे लेकिन अचानक दोपहर बाद मौसम ने पलटी मारी और तेज हवाओं और बादलों ने मौसम शीतल कर दिया, फिर एकसाथ आई बारिश ने मौसम थोड़ा कूल कर सोने पर सुहागा कर दिया। जिससे रात तक गर्मी से राहत महसूस होती रही।
मौसम: अब बढ़ेगा तापमान, भीषण गर्मी के लिए तैयार रहिए
आज बादलों के साथ तेज धूप भी करेगी पस्त
बुधवार को फिर से मौसम सुबह से गरम होना शुरू हो गया था। सुबह से ही सूरज की तपिश ने मौसम हॉट कर दिया था, जिससे दिनभर मौसम बेहद गर्म रहने के संकेत मिले। कभी कभार बादल भी लुका छिपी का खेल खेलते रहेंगे आज अधिकतम तापमान 41 डिग्री जबकि न्यूनतम भी 26 डिग्री पहुंच सकता है। जिससे रात में भी गर्मी परेशान करेगी। मौसम में आर्द्रता बढ़कर 70 प्रतिशत होने से बैचेनी रहेगी। 10 किमी की रफ्तार से चलने वाली हवाएं भी मौसम में बैलेंस बनाए रखेंगी।
सप्ताह के अंत तक मौसम के तेवर कड़क रहेंगे
मौसम इस पूरे सप्ताह तीखे तेवर दिखाता रहेगा। सोमवार से शुरू हुआ तापमान के बढ़ने का क्रम वीकेंड तक जारी रहेगा। आज अधिकतम तापमान फिर से 41 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जो लगातार चढ़ता रहेगा। न्यूनतम तापमान भी आज 26 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगा जो बढ़ते रहने से रात में भी गर्मी से बैचेनी बनाए रखेगा। वीकेंड तक अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक ही रहेगा और न्यूनतम भी ज्यादा नहीं बढ़कर 27 डिग्री तक पहुंच सकता है। अगले सप्ताह से फिर राहत मिलने के संकेत मौसम विभाग दे रहा है।
आज 5: 30 बजे सूर्योदय, 7:03 बजे सूर्यास्त
बुधवार को सूर्य उदय सुबह 5: 30 मिनट पर होगा। सूर्यास्त शाम 07:03 पर होगा। सूरज निकलने का समय कम होता जाएगा और छिपने का समय बढ़ता जाएगा।
जिले का AQI लेबल में फिर बढ़ा, 78 से 128 होकर POOR हुआ
प्रदूषण लेबल में उतार चढ़ाव का क्रम जारी है। रविवार को AQI 162 पर आकर हालात खराब हो गए। जैसे ही शाम को तेज हवाएं चलीं तो घटकर AQI 115 पर आकर अनहेल्दी से POOR खराब की श्रेणी में आ गया था लेकिन मंगलवार को फिर राहत मिली और AQI काफी घटकर 78 पर आकर modrate की श्रेणी में आ गया, लेकिन आज फिर से बढ़कर AQI 115 होने से पॉल्यूशन लेबल खराब POOR की श्रेणी में आ गया। गाजियाबाद में स्वच्छ हवा मिलना असंभव ही प्रतीत हो रहा है।