Advertisment

Ghaziabad - जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर हो रहे अतिक्रमण के लिए कौन है जिम्मेदार

चिराग तले अंधेरा, नई बस्ती गंदा नाला क्षेत्र में लगने वाले अवैध बाजार पर पुलिस ने शिकंजा तो कस लिया लेकिन सरकारी अस्पताल के सामने होने वाले अतिक्रमण के लिए जिम्मेदार कौन ?

author-image
Kapil Mehra
एडिट
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

Ghaziabad -चिराग तले अंधेरा, नई बस्ती गंदा नाला क्षेत्र में लगने वाले अवैध बाजार पर पुलिस ने शिकंजा तो कस लिया लेकिन। अतिक्रमण पर कार्यवाही कब ?

अतिक्रमण हैं मुख्य समस्या 

जी हां हम बात कर रहे हैं नई बस्ती गंदा नाला क्षेत्र के सामने गाजियाबाद के पुराने व इकलौते जिला MMG चिकित्सालय की।

Advertisment

चिकित्सालय के मुख्य गेट के सामने हस्पताल की एंबुलेंस जाने का रास्ता है उसे अतिक्रमणकारियों ने कब्जा रखा है, कहीं गाड़ी खड़ी होती है कहीं छोले भटूरे के ठेली लगती है।

Update: ईएसआई अस्पताल का होगा ईलाज, बढ़ेंगी सहूलियतें, कर्मचारियों को लाभ

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

Advertisment

पुलिस चौकी है महज़ 10 मीटर दूरी पर

दूधेश्वरनाथ पुलिस चौकी से 10 मीटर की दूरी पर है थाना कोतवाली से मात्र 500 मीटर की दूरी पर यह इसके बाद भी अतिक्रमणकारी फल फूल रहे हैं। अब देखना यह है कि पुलिस चौकी से मात्र 10 मीटर की दूरी पर जिला अस्पताल के सामने अतिक्रमण जो हो रहा है उसके लिए जिम्मेदार कौन हैं ?

Welcome - क्या आम क्या खास, महोदय ये है जिला गाजियाबाद का ट्रैफिक जाम

Advertisment

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

अधिकारी फोन नहीं उठाते

जब इस मामले को लेकर महापौर सुनीता दयाल अग्रवाल से बात करने के लिए उनके सचिव मनीष शर्मा को फोन लगाया तो आदतन जैसे कि वह किसी का भी फोन नहीं उठाते हैं उन्होंने पूरे दिन में फोन का उत्तर नहीं दिया। 

क्या निगम लगवाता है इन दुकानों को ?

जहां एक तरफ पूरा शहर ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहा है वही सरकारी अस्पताल के सामने जगह को ठेली पटरी वालों ने इस कदर कब्जा कर रखा है। मानो निगम द्वारा या पुलिस द्वारा उनको एक पट्टा आवंटित कर दिया हो दुकान लगाने का। 

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

Police: रोजनामचा-ट्रांस हिंडन जोन

एंबुलेंस लेती है लंबा रास्ता

आलम यह है कि जब सरकारी एंबुलेंस किसी मरीज को लेकर सरकारी अस्पताल की तरफ जाती है तो वह सीधा गेट से न होकर आगे से घूम कर आती है।

जिला हॉस्पिटल का रास्ता बंद

जिला अस्पताल के मुख्य गेट के सामने का रास्ता तो ठेली पटरी और छोले भटूरे वालों ने घेरा हुआ होता है। 

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

दुबारा कब्ज़ा हो जाता है

इस बारे में जब कभी शिकायत होती है तो थोड़े ही सही पर कुछ समय के लिए अतिक्रमण को हटा तो दिया जाता है, लेकिन फिर वही अतिक्रमणकरी दुबारा जाकर उसे जगह को दोबारा कब्जा लेते हैं। 

क्या पुलिस लेगी संज्ञान ?

जहां एक तरफ पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद अजय मिश्र ने आदेश जारी किया था की गाजियाबाद में कहीं भी पैठ बाजार की वज़ह से जाम लगता है तो उस बाज़ार पर कार्यवाही करी जाएगी।

जनता का सवाल

 सवाल यह खड़ा होता है अब इन अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही कब तक होगी।

अतिक्रमण पर जिम्मेदारी किसकी ?

अतिक्रमण कौन करवा रहा है ? किस की शह पर हो रहा है ? किसकी जिम्मेदारी तय होगी इन अतिक्रमणकारियों को लेकर ?

क्या वजह है जो पुलिस प्रशासन सड़क या सरकारी जगह पर लगने वाली अवैध दुकानों, ठेलियों पर कार्रवाई नहीं कर रहा है ?

पुलिस की देखरेख में लगती है दुकानें 

स्थानीय निवासी का आरोप है कि हर दुकान का महीना बांधा हुआ है, पुलिस के संरक्षण में लगती है अवैध दुकानें।

अगर हुई कोई अनहोनी 

यदि जो नियमित रूप से एंबुलेंस जिला अस्पताल में आती है और उन्हें आने में जो समय लगता है। इस दौरान यदि किसी मरीज की अगर मौत हो जाती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा ? दुकान लगाने वाले ? दुकान लगवाने वाले ? नगर निगम या पुलिस प्रशासन ?

अब देखना है इस मुद्दे को लेकर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन कितना गंभीर है ? और कब तक इस समस्या से आम नागरिकों को अस्पताल में आने वाले मरीजों को निजात मिल पाएगी।

Advertisment
Advertisment