Advertisment

Ghaziabad- यति नरसिंहानंद सरस्वती ने पुलिस आयुक्त से बताया अपनी जान को खतरा

यति नरसिंहानंद सरस्वती ने पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद से अपनी जान को बताया खतरा, उन्होंने कहा कि गाजियाबाद से गए एक अधिकारी ने उन्हें फोन पर बताया कि आपको हत्या के लिए गाजियाबाद पुलिस तैयारी कर रही है।

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

डासना मंदिर के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर ने भी अब पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद से जान का खतरा जताया है।

आज वीडियो बयान जारी करते हुए यति नरसिंहानंद ने कहा- ‘बहुत ही विश्वस्त अधिकारी ने सूचना दी है कि गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय मिश्र ने मुझे पीट–पीटकर मारने के लिए एक टीम गठित की है।

यह भी पढ़ें 

लोनी विधायक ने भी जताया था अंदेशा 

आपका स्वागत है मिश्रा जी। मैं दिलेरी के साथ अपने मंदिर में बैठा हुआ हूं। आप अपनी पुलिस फौज भेज दो, वो मुझे ले जाएंगे, मार देंगे। 3 दिन पहले भाजपा से लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने भी कथा के मंच से पुलिस कमिश्नर और चीफ सेकेट्री के लिए कहा था कि आपकी गोली होंगी, हमारे सीने होंगे।

गाजियाबाद के पूर्व अधिकारी ने दी सूचना 

यतिनरसिंहानंद गिरी ने कहा- एक सूचना मिली है। बहुत ही विश्वनीय अधिकारी जो पहले गाजियाबाद में रहे हैं। उन्होंने मुझे जानकारी दी कि गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने मुझे पीट- पीटकर मारने के लिए टीम गठित की है।

Advertisment

आपका बहुत बहुत स्वागत है, मैं दिलेरी के साथ अपनी मंदिर में बैठा है। मुझे पता है कि आपने यदि यह तय कर लिया है कि तो इतनी गुंडा ताकत है आपकी है ही कि आप यह कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें 

आपके ऑफिस में कोई भी जाए तो उसे पता चल जाता है कि कितनी नफरत आपके मन में हमारे प्रति भरी हुई है। यति नरसिंहानंद ने आगे कहा- आपके साथ लोग भी वही रहते हैं, जिन्हें हमें मारने के लिए अरबों रुपये के इनाम रख रहे हैं।

मैं तैयार हूं 

यहां के भू माफिया बहुत बड़ी तादात में अच्छा काम कर रहे हैं। बड़े अधिकारियों के लिए पैसा कमा रहे हैं। आपकी ताकत के लिए कोई चुनौती देने वाला तो कोई नहीं है। आपने तय कर लिया कि आपने टीम गठित कर ली। मरा कैसे जाता है दिलेरी के साथ यह मैं आपको सिखाउंगा।

Advertisment

यति नरसिंहानंद ने कहा कि मुझे कल पुलिस आयुक्त कार्यालय में आपके स्थांतरण के लिए अनशन करना था। आपके मन में यदि किसी का भी भय होता तो आप यह योजना नहीं बनाते।

यह भी पढ़ें 

आपके खिलाफ अनशन बैठने का कोई फायदा नहीं है। वह मुझे ले जाएंगे, जैसे चाहेंगे मार देंगे। मैं कुछ नहीं करने वाला। न ही बवाल करने वाला, न ही किसी को बुलाने वाला। 

शाम को मां का हवन करुंगा। अकेला इस कमरे में बैठा हूं। जब आपकी फौज आएगी तो कमरे का दरवाजा खोल दूंगा। कल फिर हवन करुंगा। बचे कुचे समय केवल अकेला बैठा हूं। आप अपने आदमी भेज दीजिए।

Advertisment
Advertisment