Advertisment

Ghaziabad Loni-लोनी वासियों को खुशखबरी, लोनी मेट्रो में आपका स्वागत है

करीब सात साल पहले तीन मेट्रो कॉरिडोर बनाने का प्रस्‍ताव रखा बया था.  ये थे रेड लाइन पर दिलशाद गार्डन-नए बस अड्डा मार्ग, ब्लू लाइन पर प्रस्तावित नोएडा सेक्टर 62 से

author-image
Kapil Mehra
Delhi metro
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद से लोनी तक चलेगी मेट्रो, जीडीए से मांगी गई जानकारी 

7 साल पहले बनी थी योजना

करीब सात साल पहले तीन मेट्रो कॉरिडोर बनाने का प्रस्‍ताव रखा बया था.  ये थे रेड लाइन पर दिलशाद गार्डन-नए बस अड्डा मार्ग, ब्लू लाइन पर प्रस्तावित नोएडा सेक्टर 62 से साहिबाबाद मेट्रो लाइन और पिंक लाइन पर शिव विहार (दिल्ली)-मंडोला (लोनी). इनमें से केवल रेड लाइन पर दिलशाद गार्डन-नए बस अड्डा मार्ग बन पाया.

Advertisment

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने भी कहा है कि शिव विहार-मंडोला मेट्रो रूट को लेकर पूछताछ की गई है और प्राधिकरण जल्द ही डीएमआरसी के साथ बातचीत करेगा और परियोजना के लिए डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने का अनुरोध किया जा सकता है.

लाखों लोगों को होगा फायदा

Advertisment

दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन का अंतिम स्टेशन शिव विहार है, जो आंशिक रूप से लोनी और आंशिक रूप से दिल्ली में स्थित है. प्रस्तावित नई लाइन से 10 लाख से अधिक लोगों को सीधा दिल्ली से जुड़ने का लाभ मिलेगा. इसके अलावा, मंडोला विहार और ट्रॉनिका सिटी जैसी महत्वाकांक्षी हाउसिंग योजनाओं को भी इस परियोजना से फायदा होगा.

इस समय गाजियाबाद में दो ऑपरेशनल मेट्रो लाइनें हैं- 9.3 किमी लंबी दिलशाद गार्डन-शहीद स्थल (नया बस अड्डा) रेड लाइन और 2.2 किमी लंबी ब्लू लाइन, जिसमें कौशांबी और वैशाली स्टेशन. इसके अलावा, 42 किमी लंबा नमो भारत रूट (साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ) भी जिले से होकर गुजरता है. यह रूट साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदीनगर साउथ और मोदीनगर नॉर्थ से होकर जाता है.

Advertisment
Advertisment
Advertisment