Advertisment

Good Work- गाजियाबाद पुलिस ने ढूंढ निकाला 8 लाख रुपए से भरा बैग, ऑटो ड्राइवर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

थाना सिहानी गेट में 8 लाख रुपए से भरा हुआ बैग गुम होने की सूचना प्राप्त होने पर थाना टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और संबंधित टीमों को लगाया।

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट पर गोविंदपुरम निवासी दिवाकर ने अपना एक बैग गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें 8 लाख 23 हज़ार रुपए नगद व कुछ जरूरी कागज़ात भी थे, थाना प्रभारी सचिन कुमार ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू करने के लिए टीमों को लगाया।

यह भी पढ़ें - सावधान अप्रैल से ही चलेगी लू स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

क्या था मामला 

19 मार्च को दिवाकर अपने दोस्तों के साथ गोविन्दपुरम गाजियाबाद से इलैक्ट्रिक टैम्पो मे बैठकर पुराना बस अड्डा संतोष अस्पताल के पास पैट्रोल पम्प के सामने उतरते है लेकिन अपना बैग जिसमें 8 लाख रुपए व अन्य जरूरी कागज़ात भी थे उसे ओटो में भूल जाते है, जब तक वह कुछ समझ पाते ओटो दूसरी सवारियों को लेकर वह से निकल जाता है।

यह भी पढ़ें - विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने की प्रेस वार्ता, मुख्य सचिव पर लगाए गंभीर आरोप

Advertisment

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

ओटो को वहां नहीं पाकर दिवाकर के होश उड़ जाते हैं आननफानन में दिवाकर सिहानी गेट थाने में फरियाद लेकर जाते है, पुलिस तत्काल करवाई करते हुए ओटो की तलाश में लग जाती है।

ईमानदारी की मिसाल

थाना सिहानीगेट पुलिस द्वारा आस पास के कैमरे को चैक जा रहा था उसी दौरान आटो चालक रवि कुमार  निवासी इन्द्रगढी द्वारा अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुये आवेदक का बैंग मय 8 लाख 23 हजार रूपये व सामान के थाना सिहानीगेट पुलिस को लाकर सुपुर्द करता है।

इतने रूपए देख कर नहीं बदला ईमान 

Advertisment

ओटो ड्राइवर ने बताया कि घर जाने के बाद उसने देखा की किसी सवारी का एक बैंग आटो मे रह गया है जिसमें 500 के नोटो की गड्डियां थी, रवि ने ऑटो स्टैंड पर जाकर जानकारी जुटाना शुरू किया पर कोई सही जानकारी न मिलने के कारण रवि उस बैंग लेकर सिहानी गेट थाना ले कर आता है।

थाना प्रभारी ने की प्रशंसा 

सिहानी गेट थाना प्रभारी सचिन कुमार ने बताया कि आटो चालक का यह कार्य ईमानदारी को दर्शाता है बैंग मिलने पर दिवाकर उपरोक्त व परिजन द्वारा आटो चालक रवि कुमार को प्रशंसा करते हुये सम्मानित किया गया है। बैग पुलिस के समक्ष शिकायतकर्ता को शत-प्रतिशत सामान व नगदी (8 लाख 23 हजार रूपये) सहित वापस किया गया।

यह भी पढ़ें - 5 अप्रैल को होगा कश्यप निषाद महाकुंभ, मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि

Advertisment
Advertisment