Advertisment

Good Work - गाजियाबाद पुलिस ने खुले में शराब पीने वालों पर कसा हुआ है शिकंजा

"खुले में अगर पी शराब तो आंटी पुलिस बुला लेगी" जी हां गाजियाबाद शहर में दिन ढलते ही शराब के ठेकों के आसपास या सार्वजनिक जगह पर शराब पीने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही थी, जिसको लेकर पुलिस के पास नियमित रूप से शिकायत आ रही थी पुलिस ने इन शिकायतों

author-image
Kapil Mehra
gzb police

गाजियाबाद पुलिस

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

"खुले में अगर पी शराब तो आंटी पुलिस बुला लेगी"

जी हां गाजियाबाद शहर में दिन ढलते ही शराब के ठेकों के आसपास या सार्वजनिक जगह पर शराब पीने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही थी, जिसको लेकर पुलिस के पास नियमित रूप से शिकायत आ रही थी पुलिस ने इन शिकायतों पर सख्ती से कार्य करते हुए गाजियाबाद पुलिस ने पिछले काफ़ी समय से चैकिंग अभियान चलाया हुआ है।

शराब बीयर की दुकान चाहिए तो 27 तक करें ऑनलाइन आवेदन

DCP सिटी के सख़्त आदेश

डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने नगर जोन पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के सभी थाना क्षेत्रों में शाम 06:30 बजे से लेकर 09:30 बजे तक शराब ठेकों के आसपास व सड़क के किनारे सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

रविवार कैसा है मौसम का हाल आपके शहर गाजियाबाद का

330 शराबी पकड़े 

जिसमें ऐसे 330 व्यक्तियों को, जिनके द्वारा सार्वजनिक रूप से खुलेआम सड़क पर शराब का सेवन किया जा रहा था।जिससे वहां आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था उक्त सभी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया व उनका मेडिकल कराते हुए 34 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया।

थानावार चालान की स्थिति

कोतवाली नगर -73

विजयनगर -61

सिहानी गेट -38

नंदग्राम -52

कविनगर -55

मधुबन बापूधाम -51

Advertisment

कुल –330 व्यक्तियों के विरुद्ध 34 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई गयी।

गाजियाबाद के 64 परीक्षा केंद्र है शिक्षा विभाग के लाइव कैमरे की निगरानी में

Advertisment
Advertisment