Advertisment

Health - राज नगर एक्सटेंशन में महिलाओं के लिए सैनेट्री पैड वितरण शिविर का आयोजन हुआ

स्टार रामेश्वरम सोसाइटी, राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद में सेवा भारती, महानगर गाजियाबाद के सौजन्य से अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित फ्री सैनेट्री पैड के प्रथम वितरण कार्यक्रम का आयोजन सोसाइटी के कम्युनिटी हॉल में सफलता पूर्वक किया गया।

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

स्टार रामेश्वरम सोसाइटी, राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद में सेवा भारती, महानगर गाजियाबाद के सौजन्य से अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित फ्री सैनेट्री पैड के प्रथम वितरण कार्यक्रम का आयोजन सोसाइटी के कम्युनिटी हॉल में सफलता पूर्वक किया गया।

महिलाओं को जागरूक करना है लक्ष्य 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सेवा भारती महानगर गाजियाबाद की शुभ्रा जैन ने अपने व्याख्यान में बताया कि हमारी यह पहल केवल मासिक धर्म स्वच्छता से जुड़ी सामग्री वितरित करने तक सीमित नहीं है।

बल्कि इसका उद्देश्य महिलाओं और बच्चियों को इस विषय पर जागरूक बनाना, उन्हें स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करना और इससे जुड़े मिथकों को दूर करना भी है। 

यह भी पढ़ें - सीएमओ कार्यालय में डॉक्टर की मौत, मचा हड़कंप

सेवा भारती पिछले दो वर्षों से गाजियाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में इस अभियान को चला रही है, रामेश्वरम सोसाइटी की बहनों का इसमें जुड़ना हमारे लिए हर्ष का विषय है। यह सिर्फ एक शुरुआत है—आगे भी हम सेवा भारती के अंत्योदय के स्वप्न को साकार करने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वावलंबन के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता बढ़ाएंगे।

Advertisment

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

सेवा ही हमारा लक्ष्य 

शुभ्रा जैन ने कहा कि हम उन सभी सहयोगियों का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने इस अभियान में भाग लिया और इसे सफल बनाया। हमारा उद्देश्य है कि कोई भी महिला मासिक धर्म स्वच्छता के अभाव में परेशान न हो, और हर बहन इस विषय पर खुलकर बात कर सके। सेवा ही हमारा संकल्प है।

अध्यक्षा चित्रा सिंह एवं उनकी टीम ने मुख्य अतिथि शुभ्रा जैन एवं विशिष्ट अतिथि रैनी अहमारा ग्रवाल का स्वागत किया। चित्रा सिंह ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम हर महीने के पहले सप्ताह में आयोजित करेंगे। 

यह भी पढ़ें - गुरुवार- कैसा रहेगा आज गाजियाबाद का मौसम

कार्यक्रम के संयोजक मनोज अग्रवाल ने बताया कि "प्रधानमंत्री स्वच्छता मिशन की ओर एक पहल" कार्यक्रम के अंतर्गत एक वर्ष से भी ज्यादा समय से प्रत्येक माह राजनगर एक्सटेंशन की विभिन्न सोसाइटीज में आयोजित किए जा रहे हैं।

Advertisment

उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम राजनगर रेजीडेंसी में श्री अग्रवाल सेवा समिति, आशियाना पाम कोर्ट में सारथी क्लब और प्लैटिनम 321 सोसाइटी में सेवा भारती महानगर गाजियाबाद द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं। 

इस कार्यक्रम में 50 से अधिक वंचित परिवार की बहनों को उनकी आवश्यकतानुसार 100 से भी ज्यादा सैनेट्री पैड वितरित किए गए।  

यदि अन्य कोई सोसाइटी अपने यहां भी वंचित महिलाओं के लिए वितरण कार्यक्रम आयोजित करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क कर सकते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के मंत्री के विवादित बयान पर भड़के पूर्व राज्य मंत्री सच्चिदानंद सुनाई खरी खोटी

Advertisment
Advertisment