Advertisment

Samman: गुलमोहर एन्क्लेव की बेटी सोनी शर्मा को मिली एमबीबीएस की डिग्री

राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी निवासी सोनी शर्मा एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त कर अब डॉ सोनी शर्मा बन गई है। डॉ सोनी ने हेरिटेज मेडिकल इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस वाराणसी से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है।

author-image
Neeraj Gupta
Dr soni
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी निवासी सोनी शर्मा एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त कर अब डॉ सोनी शर्मा बन गई है। डॉ सोनी ने हेरिटेज मेडिकल इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस वाराणसी से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है। 

KOTA में MBBS स्टुडेंट  ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में माता- पिता से मांगी माफी

डॉ सोनी शर्मा के पिता राजकिशोर शर्मा पेशे से वकील हैं जो कि रोटरी क्लब गाजियाबाद राजधानी के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं और समाज सेवा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं, राज किशोर शर्मा मूल रूप से बुलंदशहर जनपद के अनूपशहर तहसील के रहने वाले हे। माता प्रभा शर्मा भी एडवोकेट है, एक भाई आर्किटेक्ट है और एक बहन भी एमबीबीएस कर रही है, डिग्री हासिल करने के बाद डॉ सोनी को गुलमोहर के लोगों ने घर जाकर और सोशल मीडिया पर बधाई दी हैं। 

Accident: रोड एक्सिडेंट के शिकार बने 2 MBBS स्टूडेंट, प्रयागराज निवासी एक की मौत

आरडब्ल्यूए ने सोनी शर्मा की सराहना की

Advertisment

आरडब्लूए की पूर्व अध्यक्षा रश्मि चौधरी और पूर्व महासचिव आरके गर्ग ने भी सोनी को बधाई देते हुए कहा है कि गुलमोहर के बच्चे पढ़ लिखकर सोसायटी के नाम को रोशन कर रहे हैं। इससे सोसायटी के अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी।

ghaziabad latest news ghaziabad news ghaziabad dm
Advertisment
Advertisment