Advertisment

Hungama: बेरोजगारी से त्रस्त युवक पत्नी से झगड़ा करने के बाद हाईवोल्टेज टावर पर चढ़ा, हंगामा मचाया

थाना इंदिरापुरम के गांव कनावनी में रहने वाला युवक आज दोपहर हाइटेंशन लाइन पर चढ़ गया और जमकर हंगामा किया। पहले युवक ने शराब पी और फिर अपनी पत्नी से लड़ाई की। इसके बाद टावर पर चढ़ गया। युवक बेरोजगारी से जूझ रहा है।

author-image
Neeraj Gupta
Tower
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। थाना इंदिरापुरम के गांव कनावनी में रहने वाला युवक आज दोपहर हाइटेंशन लाइन पर चढ़ गया और जमकर हंगामा किया। पहले युवक ने शराब पी और फिर अपनी पत्नी से लड़ाई की। इसके बाद टावर पर चढ़ गया। युवक बेरोजगारी से जूझ रहा है।

PALAMU:-बिजली टावर पर चढ़ा युवक, पुलिस ने उतारा

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि युवक का नाम कुलदीप है। वर्तमान में वह बेरोजगार है। शनिवार को शराब पीने के बाद उसका पत्नी से झगड़ा हुआ था। झगड़ने के बाद वह घर से कुछ ही दूरी पर लगे ट्रांसमिशन टावर पर चढ़ गया और शोर मचाने लगा।

Bareilly में महंत से तंग आकर, टावर पर चढ़ा युवक | कई घंटे चला हाईवोल्टेज ड्रामा | YOUNG Bharat News

इंदिरापुरम थानाक्षेत्र के कनावनी इलाके में रहने वाला युवक कुलदीप पत्नी से झगड़ा होने के बाद शराब के नशे में शनिवार दो दोपहर करीब 1:30 बजे क्षेत्र में लगे ट्रांसमिशन टावर पर चढ़ गया। ऊपर चढ़ने के बाद उसने आत्महत्या की धमकी दे डाली। मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने करीब एक घंटे की समझाइश के बाद युवक को नीचे उतारा। 

बेरोजगारी से जूझ रहा युवक, पत्नी से किया झगड़ा: एसीपी इंदिरापुरम 

Advertisment

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि युवक का नाम कुलदीप है। वर्तमान में वह बेरोजगार है। शनिवार को शराब पीने के बाद उसका पत्नी से झगड़ा हुआ था। झगड़ने के बाद वह घर से कुछ ही दूरी पर लगे ट्रांसमिशन टावर पर चढ़ गया और शोर मचाने लगा। उसे देखते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुलाया। टावर पर चढ़ा युवक आत्महत्या की बात कह रहा था। काफी देर समझाने के बाद करीब 2:15 बजे उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। इसके बाद उसकी काउंसलिंग कर परिवार वालों के साथ भेज दिया। हालांकि इस दौरान युवक की टावर पर चढ़ने की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई।

ghaziabad news Ghaziabad Field reporting ghaziabad latest news Ghaziabad Crime News
Advertisment
Advertisment