/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/08/2Ezy9qhbnGOcaoP47TA2.jpg)
हाईटेंशन टावर पर युवक Photograph: (ORIGNAL)
YBN PALAMU:-
वह हरिहर मोची का बेटा है। गनीमत रहा कि बिजली टावर में विद्युत प्रवाहित तार नहीं लगाया गया है। स्वजनों व पुलिस के काफी मान मनौव्वल के बाद उसे टावर से नीचे उतारा गया। वह बीते कई दिनों से हर समय टांगी लेकर घूमते रहता है। टावर पर चढ़ने के दौरान भी वह टांगी लेकर ही चढ़ रहा था लेकिन टांगी उसके हाथ से छूट कर नीचे गिर गया। स्वजनों ने बताया बुधवार की रात भी वह टांगी लेकर छत पर चढ़ रहा था। स्वजनों ने छत पर चढ़ने से रोक दिया था। गुरुवार को वह हाथ में टांगी लेकर टावर पर चढ़ा था लेकिन टांगी नीचे गिर गई थी।
READ THIS ALSO:-
https://youngbharatnews.com/palamu/truck-loaded-with-fake-liquor-seized-driver-arrested-8951813
https://youngbharatnews.com/palamu/palamu-weather-report-9016929
Advertisment