/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/20/7WqqKdVC6ixsTRd5kSb1.jpg)
गाजियाबाद वाइबीएन संवाददाता। आज शालीमार गार्डन विस्तार प्रथम, वार्ड 78 स्थित राधा कृष्ण पार्क परिसर के मंदिर से सटी सड़क के नवनिर्माण कार्य का भव्य उद्घाटन किया गया। लगभग ₹14 लाख की लागत से निर्मित इस सड़क का लोकार्पण गाजियाबाद महानगर के महामंत्री आदरणीय पप्पू पहलवान के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
इस शुभ अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से आरडब्ल्यूए अध्यक्ष डी.एन. कॉल, सुरेश कसाना, मास्टर देवेंद्र चौधरी, सुनील शर्मा, गौरव कुमार, शर्मा शिव शर्मा, जगदीश सती, अरविंद राणा, पंडित जी मंदिर वाले, सुमन सती, मुनेश कसाना, अनीता राणा, निशा चौहान, आशा पवार एवं रेनू शर्मा आदि शामिल थे।
उद्घाटन समारोह में स्थानीय जनता ने पप्पू पहलवान का स्वागत फूल-मालाओं और नारों के साथ किया। क्षेत्रवासियों ने नवनिर्मित सड़क के लिए प्रशासन और स्थानीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे आवागमन में सुविधा होगी और सड़क से जुड़े इलाकों का विकास भी तेज़ होगा।
यह ब्भी पढ़ें: गाजियाबाद नगर निगम का अवैध विज्ञापन के खिलाफ बड़ा अभियान, 500 से अधिक बैनर और होर्डिंग्स हटाए
इस अवसर पर पप्पू पहलवान ने अपने संबोधन में कहा कि जनता की सुविधा और क्षेत्र के विकास के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं। यह सड़क क्षेत्र की पुरानी मांग थी, जिसे आज पूरा किया गया है। आने वाले समय में और भी विकास कार्य इसी तरह किए जाएंगे। समारोह के अंत में सभी आमंत्रितों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई और आपसी संवाद के माध्यम से भावी विकास कार्यों पर भी चर्चा हुई।