Advertisment

Indirapuram Crime: इंद्रलोक सोसायटी के मंदिर का दान पात्र चोरी, 2 लोगों से मोबाइल भी लूटे

ट्रांस हिंडन क्षेत्र से वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। चोरों ने इंदिरापुरम स्थित इंद्रलोक सोसायटी के गेट पर लगे मंदिर से दान पात्र चोरी कर लिया। उधर बदमाशों ने दो लोगों के मोबाइल भी लूट लिए हैं।

author-image
Neeraj Gupta
Indirapuram
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। ट्रांस हिंडन क्षेत्र से वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। चोरों ने इंदिरापुरम स्थित इंद्रलोक सोसायटी के गेट पर लगे मंदिर से दान पात्र चोरी कर लिया। उधर बदमाशों ने दो लोगों के मोबाइल भी लूट लिए हैं। 

थप्पड़ एक्सप्रेस: चलती ट्रेन से Mobile उड़ाने आया चोर, यात्री ने पकड़ा और खिड़की से लटकाकर दी फुल बॉडी मसाज!

थाना इन्द्रापुरम में दी तहरीर में शिव मंदिर के मैनेजर सुरेन्द्र सिंह पुत्र लखीराम निवासी कनावनी मसं.-100 V35 इन्द्रलोक सोसायटी ने कहा कि 6 मई को समय करीब 2 से 3 बजे के बीच रात्रि मे इन्द्रलोक सोसायटी के गेट पर बने मंदिर से दान-पात्र को किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब हो कि इंदिरापुरम क्षेत्र में चोरी और लूट की घटनाएं आम हो गई हैं। पुलिस चंद घटनाओं का खुलासा कर लेती है लेकिन बाकी अनसुलझी रह जाती हैं। 

Case 2: साहिबाबाद क्षेत्र में मोबाइल बाइकर्स फोन छीन ले गया

Advertisment

थाना-साहिबाबाद में दी तहरीर में शिवम गर्ग पुत्र अनिल कुमार गर्ग निवासी फ्लैट नं.7, अनुपम अपार्टमेन्ट प्लाट नं. एस-2, वृन्दावन गार्डन, थाना-साहिबाबाद ने कहा कि 24 अप्रैल को रात 10: 30 बजे मैं अराधना मार्केट, ईएसआई रोड, पर फोन से बात करते हुए अपने घर जा रहा था। तभी अचानक स्पलेंडर बाइक पर सवार एक बदमाश आया और मेरा फोन 1-Phone 13 हाथ से छीनकर भाग गया। मैने तत्काल ही नजदीकी पुलिस चौकी पाइप मार्केट में जाकर सूचना दी और उनके द्वारा मौके पर आकर मुआयना किया गया। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

Case: वैशाली स्थित महागुन मॉल के पास मोबाइल लूटा

थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में आनंद मिश्रा पुत्र एमडी मिश्रा, निवासी बी 1106 द्रोणगिरि अपार्टमेंट सेक्टर 11 वसुंधरा ने कहा कि 30 अप्रैल को 11 बजे रात मैं वैशाली स्थित महागुन मॉल के पास सड़क पर टहलते हुए मोबाइल फोन चला रहा था। तभी अचानक दो बदमाश बाईक पर आए और फोन छीनकर मौके से फरार हो गए। शोर मचाया लेकिन बदमाश भाग चुके थे। 

Advertisment

Case 3: जियो स्टोर वैशाली सेक्टर-4 से आई Phone चोरी

थाना कौशाम्बी में दी तहरीर में खालिद कुरैशी स्टोर मैनेजर जियो स्टोर सेक्टर 4 वैशाली ने कहा कि 3 मई को सुबह 10:24 बजे हमारे जियो स्टोर वैशाली सेक्टर-4 से I Phone 16 Pro max किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

ghaziabad police ghaziabad latest news Ghaziabad Crime News Ghaziabad news today
Advertisment
Advertisment