Advertisment

थप्पड़ एक्सप्रेस: चलती ट्रेन से Mobile उड़ाने आया चोर, यात्री ने पकड़ा और खिड़की से लटकाकर दी फुल बॉडी मसाज!

चलती ट्रेन में मोबाइल झपटने की कोशिश कर रहा चोर यात्री के हत्थे चढ़ गया। बाल पकड़कर खिड़की से लटकाया गया और थप्पड़ों की बारिश कर दी गई। इसका वीडियो वायरल हुआ तो लोग बोले - यही सच्चा न्याय है।

author-image
Vibhoo Mishra
जरा हटके
Listen to this article
00:00/ 00:00

वाईबीएन नेटवर्क। 

सोचिए, ट्रेन हवा से बातें कर रही है, एक मुसाफिर खिड़की के पास मोबाइल चला रहा है, और तभी आता है एक चोर - हाथ डाला, मोबाइल झपटने की कोशिश की… लेकिन अगले ही पल वह खुद फंस गया "थप्पड़ एक्सप्रेस" में। यह कोई फिल्म का सीन नहीं, बल्कि एक रियल घटना है जो इस समय इंटरनेट पर धूम मचा रही है। चोर को न सिर्फ पकड़ा गया, बल्कि खिड़की से लटकाकर ऐसा सबक सिखाया गया कि अगली बार झपटमारी से पहले 100 बार सोचेगा।

मोबाइल चोर का 'धमाकेदार स्वागत'

वीडियो में नजर आ रहा है कि एक युवक ट्रेन की खिड़की के पास बैठकर आराम से मोबाइल पर स्क्रॉल कर रहा था। अचानक बाहर से एक हाथ आया, मोबाइल झपटने की कोशिश हुई - लेकिन यात्री ने तुरंत उसका हाथ दबोच लिया।

बाल पकड़कर खींचा और जमकर बरसाए थप्पड़

जिस तेजी से चोर आया था, उतनी ही तेजी से वह खुद फंस भी गया। मुसाफिर ने उसका हाथ तो पकड़ा ही, साथ में बाल भी पकड़ लिए और खिड़की से खींचकर एक के बाद एक थप्पड़ों की बारिश कर दी। पूरा वीडियो देखकर ऐसा लगा जैसे "मोबाइल चोर की क्लास" चल रही हो।

यात्री बना हीरो, चोर बना चेतावनी पोस्टर

इस जबरदस्त घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, लाखों लोगों ने देखा और तारीफों की बाढ़ आ गई। यूज़र्स ने लिखा- "इस बहादुर मुसाफिर को सलाम", "अब चोरों को समझ आ गया होगा कि हर मुसाफिर कमजोर नहीं होता।"

चेतावनी का वीडियो बना वायरल हिट

Advertisment

इस घटना ने यात्रियों को एक बड़ा संदेश दिया है - "सावधान रहें, सतर्क रहें!" क्योंकि चलती ट्रेन में सतर्कता न सिर्फ आपकी सुरक्षा है, बल्कि शायद किसी चोर की क्लास भी। यह वीडियो न सिर्फ एंटरटेनिंग है, बल्कि सोचने पर मजबूर भी करता है कि पब्लिक अब जागरूक और एक्शन में है।

Viral News India viral news viral
Advertisment
Advertisment