Advertisment

Indirapuram crime: सिगरेट लाने से मना किया तो युवक के कान का पर्दा फाड़ा, एक और युवक को पीटा

इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित कनावनी के पास एक युवक ने सिगरेट लाने की मन कर दिया तो उसे बेरहमी से पीटकर कान का पर्दा फाड़ दिया गया। उधर शालीमार गार्डन में एक युवक पर कुछ युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया।

author-image
Neeraj Gupta
Indirapuram
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित कनावनी के पास एक युवक ने सिगरेट लाने की मन कर दिया तो उसे बेरहमी से पीटकर कान का पर्दा फाड़ दिया गया। उधर शालीमार गार्डन में एक युवक पर कुछ युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। 

Shahjahanpur News : तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में अनु देवी पत्नी पारस कुँवर निवासी ग्राम कनावनी नियर प्राइमरी स्कूल इन्दिरपुराम गाजियाबाद ने कहा कि मैं ओमकार नागर के मकान में रहते हैं। नीति खण्ड, 2 प्लॉट संख्या, 135 के बाहर रोड पर हमारी सब्जी की दुकान है और मैं अपने छोटे बेटे आदित्य को दुकान पर छोड़कर घर पर किसी काम से गई थी। हमारे दुकान के बराबर में भगत सिंह की दूध ब्रेड की दुकान थी। उस समय इनके बड़े बेटे गोलू उर्फ विशाल ने मेरे बेटे से सिगरेट लाने के लिए कहने लगा। मेरे बेटे ने मना कर दिया तो मेरे बेटे को वह मारने लगा तब मेरे बेटे उसे गुस्से में गाली दी। जिसके बाद मेरे बेटे को बहुत बुरी तरह पीट दिया, जिससे मेरे बेटे को कान में चोट आई जिसका इलाज मैंने जिला एमएमजी हॉस्पिटल ले जाकर कराया। काफी दिन इलाज के बाद डॉक्टर ने कहा कि इसका कान हमेशा के लिए खराब हो गया है और हमेशा एक कान से ही सुन पाएगा। अब आरोपी हमें शिकायत वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। हमारे बेटे को जब पीटा गया तो वह सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है। 

Case 2: शालीमार गार्डन में युवक के साथ मारपीट

थाना शालीमार गार्डन में दी तहरीर में अखिल भारद्वाज पुत्र उमेश भारद्वाज निवासी 47 वृंदावन गार्डन नियर वृंदावन हाइट ने कहा कि 4 अप्रैल को मेरे साथ कुछ लड़कों द्वारा गाली गलौज की गई। जिसके बाद उन्होंने मुझे महावीर पार्क जनकपुरी पर बुलाया जहां पर मेरे साथ मोहित नागर, लक्की, चंदन, सुरज और कुछ अन्य लड़कों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। 

Ghaziabad Crime News ghaziabad dm ghaziabad latest news ghaziabad news
Advertisment
Advertisment