/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/05/Q87KDYw9yk8065UMvvuz.jpg)
पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और कार्यवाही शुरू की। Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर(पुवायां)वाईबीएनसंवाददाता
जनपद के पुवायां क्षेत्र में एक ही दिन तीन अलग-अलग स्थानों पर मारपीट की घटनाएं सामने आईं, जिनमें शामिल पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान काटकर उन्हें न्यायालय में पेश किया। सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।पहली घटना पुवायां क्षेत्र के गांव पटवा की है, जहां हीरा पुत्र रामपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर गांव के रजनीश वीर सिंह और रंजीत ने पहले गाली-गलौज की और फिर हीरा और उसके साथी अर्जुन के साथ मारपीट की। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और कार्यवाही शुरू की।
यह भी पढ़ें:- NEET Exam 2025: शाहजहांपुर में आज 6 केंद्रों पर 2992 परीक्षार्थी लिखेंगे अपने भविष्य की तकदीर
इसी मामले में पलटकर रजनीश वीर सिंह की पत्नी रेखा ने भी हीरा और अर्जुन के खिलाफ मारपीट की शिकायत दी है। दोनों पक्षों की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्टों के आधार पर पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए उचित धाराओं में कार्रवाई की।दूसरी घटना गांव नवलपुर की है, जहां जमीन विवाद को लेकर मैकू लाल और छोटू लाल के बीच झगड़ा हो गया। पीड़ित मैकू लाल ने आरोप लगाया कि छोटू लाल ने पहले गाली-गलौज की और फिर मारपीट की। इस मामले में भी पुलिस ने तहरीर पर कार्रवाई करते हुए छोटू लाल को हिरासत में ले लिया।तीनों मामलों की पुष्टि करते हुए कोतवाली प्रभारी हरपाल बालियान ने बताया कि क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर मारपीट की घटनाएं हुई हैं। तीनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके मेडिकल परीक्षण कराने के बाद चालान काटकर न्यायालय में पेश कर दिया गया है।पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने की मंशा स्पष्ट होती है। अधिकारी ने बताया कि सभी मामलों की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : शाहजहांपुर से नैमिषारण्य के लिए सीधी बस सेवा जल्द होगी शुरू