/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/15/rqXyw37CN953xhGT0xy5.jpg)
File photo
जिलाधिकारी के निर्देशन पर अधिकारियों ने किया पेट्रोल पंपों की आकस्मिक जांच
शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी (नगर) द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जिला पूर्ति अधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक की टीम द्वारा जनपद में स्थापित पेट्रोल पंपों पर आकस्मिक जांच की गयी।
यह भी पढ़ें - नोएडा से जोड़ी जाएगी गाजियाबाद मेट्रो, लाखों लोगों को होगा फायदा
पेट्रोल पंप की हुई जांच
जिसमें मोदीनगर में स्थित मै० मॉडर्न सर्विस स्टेशन मोदीनगर, मै० बजाज ऑटो मोबाइल मोदीनगर, मै० मोदीनगर फीलिंग स्टेशन मोदीनगर, मै० ऊषा फ्यूल सेंटर मोदीनगर एवं नगर निगम गाजियाबाद में स्थित पंप मै० महादेव फ्यूल सेंटर, पांडव नगर गाजियाबाद की जांच स्वयं जिला पूर्ति अधिकारी श्री अमित तिवारी द्वारा टीम के साथ की गयी।
यह भी पढ़ें - अब दूर नहीं गाजियाबाद से गोवा, उड़ान भरेगी आज पहली फ्लाइट
पाई गई खामियां
जांच में पायी गयी विभिन्न प्रकार की अनियमितताओं (हवा, पानी, शौचालय, साफ-सफाई आदि) के क्रम में पेट्रोल पंपों पर नियमानुसार अलग-अलग विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। जिला पूर्ति अधिकारी गाजियाबाद द्वारा समस्त पेट्रोल पंपों को निर्देश दिये गये हैं कि वह अपने पंप पर समस्त व्यवस्थायें सुव्यवस्थित रखेंगे एवं शासन से प्राप्त
सभी अपने पंप पर पेयजल, हवा, स्वच्छ शौचालय की समुचित व्यवस्था एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे। सभी पंप संचालक प्रत्येक दशा बिना हेलमेट के वाहन में तेल नहीं देंगे। समय समय पर रेण्डम आधार पर प्रत्येक पेट्रोल पंप की जांच की जायेगी। जहां पर भी अनियमितता पायी जाती है तो संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।